Assembly By-Election: जदयू ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, CM नीतीश कुमार समेत इन 20 नेताओं के नाम शामिल

Assembly By-Election: जदयू ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, CM नीतीश कुमार समेत इन 20 नेताओं के नाम शामिल
X
बिहार में विधानसभा दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसके तहत जदयू ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पहला नाम सीएम नीतीश कुमार का है।

बिहार (Bihar) में तारापुर समेत विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (assembly by-election) होने जा रहे हैं। इसी उपचुनाव के मद्देनजर जदयू की ओर 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहला नाम सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का है। अन्य स्टार प्रचारकों में जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हैं।

जदयू (JDU) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक कुमार चौधरी, सांसद रामनाथ ठाकुर, मंत्री संजय कुमार झा, सांसद मो. अली अशरफ फातमी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, एमएलसी रत्नेश सदा को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

पटना में भक्त चरणदास ने की कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठक

बिहार कांग्रेस के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। भक्त चरणदास ने बिहार विधानसभा उपचुनाव व लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या के खिलाफ पटना स्थित बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संग मीटिंग की। वहीं बैठक में विधानसभा उपचुनाव के दोनों सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए 51 सदस्यीय समिति का गठन किया। कुशेश्वरस्थान के लिए राज्यसभा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को कन्वेनर व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी को सह-समन्वयक का जिम्मा दिया गया है। ऐसे ही तारापुर विधानसभा सीट को लेकर एमएलसी डॉ. समीर कुमार सिंह को कन्वेनर व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूर्व विधायक अमिता भूषण को सह-समन्वयक का जिम्मा सौंपा गया है।

Tags

Next Story