मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित ने ज्वाइन की जदयू, तारापुर सीट पर उपचुनाव हुआ रोचक

मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित ने ज्वाइन की जदयू, तारापुर सीट पर उपचुनाव हुआ रोचक
X
बिहार विधानसभा उपचुनाव से पहले मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी जदयू में पहुंच गए हैं। इनपर विपक्षी पार्टी राजद भी नजरें टिकाए हुए थी। रोहित चौधरी के जदयू में पहुंचते ही तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव रोचक हो गया है।

बिहार (Bihar) में भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) ने जदयू (JDU) ज्वाइन कर ली है। जिसके बाद से बिहार की सियासत (Bihar Poltics) में हलचल मच गई है। रोहित चौधरी बिहार के दिग्गज राजनेता शकुनी चौधरी के बेटे हैं व सम्राट चौधरी के भाई भी हैं। रोहित चौधरी ने आज पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में जदयू सदस्यता ली।

जानकारी के अनुसार जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रोहित चौधरी को जदयू ज्वाइन कराई। उस दौरान विजय चौधरी और उपेन्द्र कुशवाहा भी उपस्थित रहे। जेडीयू में पहुंचने पर रोहित चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति आस्था को मन में रखकर वह जदयू आए हैं। कहा कि जदयू से उनका पुराना रिश्ता है। इससे पहले वह समता पार्टी के सदस्य भी रहे हैं।

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पूर्व इसे बिहार की सियासत के लिए बड़ा उल्टफेर माना जा रहा है। क्योंकि मुंगेर की सियासत में शकुनी चौधरी के परिवार की खास भूमिका है। इस स्थिति में इसे रोहित चौधरी के जदयू में पहुुुुंचने से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं शकुनी चौधरी की तारापुर विधानसभा क्षेत्र में गहरी पकड़ है। साथ ही उनके आधार पर कुशवाहा वोटर्स अपना मन बना लेते हैं। इससे पता चलता है कि उपचुनाव के दौरान जदयू कोई जोखिम नहीं लेनी चाहती है। रोहित चौधरी के भाई बिहार में भाजपा के दिग्गज नेता हैं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्री भी हैं।

तारापुर के पूर्व चुनावों के दौरान यादव और कुशवाहा के बीच मुख्य मुकाबला होता रहा है। साथ ही शकुनी चौधरी परिवार की कुशवाहा वोटर्स के बीच मजबूती से पकड़ है। इसलिए उपचुनाव के ऐलान से पूर्व ही राजद व जदयूू दोनों शकुनी चौधरी परिवार पर निगाहें टिकाए हुए थे। वहीं उनके भाई सम्राट चौधरी भाजपा में बड़े नेता हैं, इसपर रोहित ने कहा था कि उनकी सियासत अपनी है व इसलिए वह खुद की सियासत करते हैं।

Tags

Next Story