तेज प्रताप यादव का कन्हैया पर हमला, बोले- गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..?

तेज प्रताप यादव का कन्हैया पर हमला, बोले- गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..?
X
राजद ने हाल ही में सीपीआई से कांग्रेस में पहुंचे कन्हैया कुमार पर निशाने साधने शुरू कर दिए हैं। राजद ने कहा कि कांग्रेस अपने नए नेता को प्रशिक्षण दे कि क्या व किस तरह बोलना है। वहीं राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सीधे-सीधे कन्हैया कुमार के खिलाफ हमला बोला है।

कांग्रेस (Congress) की ओर से बिहार (Bihar) में शुक्रवार से ही राजद (RJD) के खिलाफ एक के बाद एक हमले बोले गए। वहीं राजद लगातार झेल रही थी। लेकिन अब राजद की ओर से पलटवार कर कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधा गया है। कांग्रेस से राजद ने कहा है कि वह 40 ही लोकसभा सीटों पर क्यों, तमाम 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े। राजद का हमला नहीं रुका। आगे राजद ने हालिया दिनों में सीपीआई (CPI) से कांग्रेस में पहुंचे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर भी तंज कस दिया। कहा गया कि पार्टी में जो नए नेता आए हैं उन्हें भी कांग्रेस प्रशिक्षण दे कि कैसे और क्या बोलना है।

कन्हैया कुमार के खिलाफ निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को ट्वीट किया है। जिसमें तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 'जबसे आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..? याद रखो कि यदि लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!

आपको बता दें शुक्रवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया। साथ ही भक्त चरण दास ने कहा कि लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस किसी से गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही बिहार में तमाम चालीस संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही कहा था कि उनकी पार्टी के नेता बिहार पहुंच चुके हैं। जो बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार करेंगे।

भक्त चरण दास की बातों से स्पष्ट है कि बिहार में महागठबंधन के आगामी दिन खटाई में पड़ गए है। इसपर शनिवार को राजद ने भी टिप्पणी कर पुष्टि कर दी है। कह सकते हैं कि दोनों सियासी दलों की ओर से सिर्फ इस बात की औपचारिक घोषणा करनी शेष रह गई है।

वहीं जन अधिकार पार्टी (जाप) प्रमुख पप्पू यादव उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा कर चुके हैं। पप्पू यादव तारापुर और कुशेश्वारस्थान विधानसभा सीटों से उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

Tags

Next Story