सुशील मोदी बोले- तेज प्रताप यादव को सस्पेंड करने की हिम्मत किसी में नहीं, किया तो बिखर जाएगी राजद

सुशील मोदी बोले- तेज प्रताप यादव को सस्पेंड करने की हिम्मत किसी में नहीं, किया तो बिखर जाएगी राजद
X
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव को राजद से निकाला गया तो राजद बिखर जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को राजद से आउट करने की शक्ति किसी में नहीं है।

बिहार (Bihar) के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) किशनगंज जाने के क्रम में शुक्रवार को कटिहार पहुंचे। यहां सुशील कुमार मोदी ने निवर्तमान एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर कहा कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) से निकाला गया तो राजद (RJD) बिखर जाएगी। साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से बाहर निकालने की शक्ति किसी में नहीं है। पार्टी से तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव सस्पेंड करें, शिवानंद तिवारी निष्कासित करने वाले कौन हैं। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद के स्टार प्रचारक के लिस्ट में लालू प्रसाद का नाम होने या नहीं होने से कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि साल 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने जमकर प्रचार किया था। उस वक्त राजद को केवल विधानसभा की 22 सीटों पर सिमटना पड़ गया था। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भी एनडीए इस बार अपना परचम लहराएगी।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जी थके हारे नेता हैं। जनता अब राष्ट्रीय जनता दल पर विश्वास नहीं करती है। सुशील मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दायरे से आगे बढ़ रहा है। एक ओर डब्ल्यूएचओ ने कई साल बाद मलेरिया की टीका की खोज कर ली है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने वैज्ञानिकों की मदद से सिर्फ एक साल के भीतर कोरोना के टीके की खोज कर करोड़ों भारतीय की जान बचाने का कार्य किया है।

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल कर्मियों को 78 दिनों का बोनस का तोहफा दिया है। कोरोना के दौर में करीब 3256 रेल कर्मियों की मौतें हुई थीं। 4 महीनों के अंदर 2880 परिवार के लोगों को अनुकंपा पर नौकरी दी गई है। वहीं सुशील मोदी ने बताया कि जो लोग बाकी रह गए हैं, जिनके बच्चे छोटे हैं या फिर उनकी पढ़ाई लिखाई जारी है। सुशील मोदी ने कहा कि उम्र पूर्ण कर लेने पर उनको भी नौकरी दी जाएगी।

बीजेपी नेता सुशील मोदी ये भी बताया कि बिहार ही देश का ऐसा राज्य है, यहां कोरोना संकट काल में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत दिए गए है। इसके अतिरिक्त केंद्र की मोदी सरकार ने भी 50 हजार रुपये अतिरिक्त मदद देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि एवं तत्परता से वैज्ञानिकों की मीटिंग कर कोविड-19 टीके पर कार्य किया गया है। सुशील मोदी ने कहा कि दुनियाभर करीब आधे देशों में अब तक कोरोना टीका नहीं है।

Tags

Next Story