Assembly By-poll: बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए 30 अक्टूबर को पड़ेंगे वोट, मतगणना समेत पूरा कार्यक्रम जानें

बिहार की सियासत (Bihar politics) जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा तारीख का ऐलान (Bihar assembly by-election announced) कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) व मुंगेर जिले की तारापुर (Tarapur) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग के शेड्यूल मुताबिक उपचुनाव को लेकर अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। तुरंत नामांकन की प्रक्रिया प्ररारंभ हो जाएगी। वहीं 8 अक्टूबर नॉमिनेशन कराने की अंतिम तिथि होगी। साथ ही 13 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक इन दोनों सीटों के लिए उपचुनाव के दौरान 30 अक्टूबर को मतदान होगा। फिर दोनों सीटों के लिए 2 नवंबर को मतगणना होगी।
आपको बता दें कि दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू विधायक शशि भूषण हजारी का निधन हो गया था। इस कारण यह विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। वहीं मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से विधायक मेवालाल चौधरी का भी निधन गया था। जिससे यह सीट रिक्त हो गई है। वहीं कुशेश्वरस्थान व तारापुर ये दोनों विधानसभा सीट जदयू (JDU) और राजद (RJD) के लिए प्रतिष्ठा का विषय मानी जा रही हैं। आपको बता दें कुशेश्वरस्थान व तारापुर दोनों विस सीटों पर जदयू का कब्जा था। यदि महागठबंधन की बात की जाए तो तारापुर में राजद दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था और जदूय प्रत्याशी से हार गई थी।
आपको बता दें कुशेश्वरस्थान व तारापुर विस क्षेत्रों में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) बाढ़ का निरीक्षण करने के लिए पूर्व में ही जा चुके हैं। यहां पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दे चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान को भी पर्यटन केंद्र बनाने व बाढ़ से निजात दिलाने की बात कही थी। दूसरी ओर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दोनों सीटों पर राजद की जीत के लिए पूरी शक्ति लगा रहे हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बीते दिनों में पटना में राजद के तमाम जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। साथ ही तेजस्वी ने कहा था कि उपचुनाव को लेकर जनता के बीच अभियान शुरू कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS