Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव बोले - मेरे खिलाफ सीबीआई जांच करवाएं नीतीश कुमार

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपने खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो नीतीश कुमार उन्हें गिरफ्तार भी करवा सकते हैं।
शक्ति मलिक की हत्या का मामला
आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की 4 अक्टूबर को हत्या कर दी गई। इस मामले में शक्ति की पत्नी खूशबू देवी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी मिल रही है कि खूशबू देवी द्वारा लिखवाए एफआईआर में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों का नाम शामिल किया गया है।
पीड़ित परिवार को मिले न्याय
इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय मिले। इसके लिए चाहे किसी भी बड़ी एजेंसी से जांच करवाना पड़े, वो इसके लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने पत्र लिखकर सीबीआई जांच की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर मेरे खिलाफ सबूत मिलते हैं तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने पूर्णिया हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी। खुद के ख़िलाफ़ ही मुख्यमंत्री से की सीबीआई जाँच की अनुशंसा की माँग। pic.twitter.com/aTLLuv00of
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 7, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS