Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी पर चौधरी का पलटवार- नीतीश कुमार कर्तव्य पथ पर चलते हुये थक नहीं सकते

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की तारीख जैसे करीब आ रही है। वैसे ही बिहार में सियासी हमले एवं एक-दूजे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। बुधवार को महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार एवं राजद ने नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त सीएम नीतीश कुमार को थके हुये बताया। जिस पर जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है। वहीं उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार जनता को ही अपना सबकुछ मानकर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही नीतीश कुमार ने बिहार के नव निर्माण का महान संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति नीतीश कुमार अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुये कभी थक ही नहीं सकता है। अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सभी के नेता हैं। वहीं जदयू नेता अशोक चौधरी ने दावा कि बिहार की जनता अपने परखे हुये नेता नीतीश कुमार को सूबे में एक बार फिर से मौका देगी।
जिस नेता ने जनता को ही अपना सबकुछ मानकर बिहार के नव निर्माण का महान संकल्प लिया है, वह व्यक्ति कर्तव्य पथ पर कभी थक ही नहीं सकता है। माननीय @NitishKumar जी सब के नेता हैं और अपने परखे नेता को जनता पुनः जन सेवा का अवसर अवश्य देगी।#VoteForNitish pic.twitter.com/r2lciVi6qU
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) October 21, 2020
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ दिया बयान
राजद नेता एवं महागठबंधन के सीएम पद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार की सुबह को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार मानसिक व शारीरिक रूप से थक चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 15 साल बिहार में शासन करने के बाद कह रहे हैं कि नौकरी देने का पैसा कहां से आएगा? वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुये कहा कि उनको बताना चाहिए कि बिहार में जो 60 घोटाले इन लोगों ने किए हैं। वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया।
नीतीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। नीतीश कुमार 15 साल शासन करने के बाद कह रहे हैं कि नौकरी देने का पैसा कहां से आएगा? उनको बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले इन लोगों ने किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया:तेजस्वी यादव,RJD #BiharElections pic.twitter.com/oHRghx6fnb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS