Bihar Assembly Elections 2020: आज शाम थम जायेगा पहले चरण का प्रचार, उससे पहले जेपी नड्डा व तेजस्वी समेत कई नेता दिखायेंगे दम

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनावों के लिये पहले चरण का प्रचार-प्रसार सोमवार की शाम को थम जायेगा। पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 71 विस सीटों के लिये मतदान होना है। पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव पर देशभर की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के काल में यह कोई भी पहला आम चुनाव हो रहा है। आपको बता दें, इन सीटों के लिये मतदान 28 अक्टूबर को मतदान होना है। पहले चरण के विस चुनाव में विभिन्न दलों से 1064 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण के चुनाव में बिहार के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर लगी है। इस दौर के चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता एवं बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समेत सूबे के 8 मंत्रियों की परीक्षा होनी है। सबसे रोचक जंग इमामगंज विस सीट पर 'हम' अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी व पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के बीच देखने को मिलेगी। जीतनराम मांझी अपनी पार्टी 'हम' एवं एनडीए के साझा उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं नारायण चौधरी राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा राजद प्रत्याशी एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह का मोकामा सीट से दम देखा जाना है। वहीं तरारी विधानसभा सीट से एलजेपी के पूर्व विधायक एवं अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुनील पांडेय की भी परीक्षा होनी है।
बिहार में सोमचार की शाम को पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाने से पहले कई दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां देखने को मिलेंगी। जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार में अपनी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा आज दोपहर 12 बजे औरंगाबाद व उसके बाद साढ़े तीन बजे पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं संबोधित एवं प्रचार- प्रसार करते हुये नजर आयेंगे। बिहार के सीएम एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी आज एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में तीन चुनावी रैलियां करने वाले हैं। वो आज मुजफ्फरपुर, महुआ व मनहर (वैशाली) की जनसभाओं में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राजद नेता एवं महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव भागलपुर, खगडिया, वैशाली, बेगुसराय में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इनकी 5 चुनावी रैलियों केवल भागलपुर में ही आज होने वाली हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, डॉ. संजय जयसवाल और सांसद रवि किशन विभिन्न जगहों पर एनडीए के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते नजर आयेंगे।
सूबे में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विस सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में होने वाले मतदान में पटना, भागलपुर, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सभी सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS