Bihar Assembly Elections 2020: पप्पू यादव बोले- पिता का इस्तेमाल कर बेटे चिराग को दूध की मक्खी की तरह फेंक रही भाजपा

Bihar Assembly Elections 2020: पप्पू यादव बोले- पिता का इस्तेमाल कर बेटे चिराग को दूध की मक्खी की तरह फेंक रही भाजपा
X
Bihar Assembly Elections 2020: जॉप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान का भाजपा ने इस्तेमाल किया है। अब भाजपा चिराग पासवान को दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकना चाहती है। वंचित समाज भाजपा को इसका जवाब देगा।

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों के जबरदस्त प्रचार-प्रसार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस बीच जन अधिकार पार्टी 'जॉप' प्रमुख पप्पू यादव भारतीय जनता पार्टी और एलजेपी के बीच तल्ख हुये रिश्तों का फायदा उठाने की कोशिश करते हुये नजर आ रहे हैं। पप्पू यादव ने सोमवार को ट्वीट कर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का पक्ष लेते हुये भाजपा को घेरा है।

आपको बता दें पिछले कई दिनों से भाजपा चिराग पासवान पर हमलावर है। भाजपा की ओर से समय-समय पर चिराग पासवान को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम व तस्वीर के इस्तेमाल नहीं किये जाने को लेकर तरह-तरह की चेतावनियां दी जा रही हैं। इसको लेकर पप्पू यादव ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है।



जॉप प्रमुख पप्पू यादव ने भजापा पर चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया है। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि लेकिन अब भाजपा उनके बेटे एलजेपी अध्यक्ष को चिराग पासवान का भी इस्तेमाल करने के बाद दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकना चाहती है। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता और वंचित समाज इस मामले का भाजपा को इसका करारा जवाब देगा।

चिराग पासवान बोले- जदयू से ज्यादा सीटें जीतेगी एलजेपी

दूसरी ओर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार ट्वीट कर एक बार फिर जदयू को निशाने पर लिया है। चिराग पासवान ने कहा कि आप सभी के स्नेह आशीर्वाद व साथ से बिहार में एलजेपी जदयू ज़्यादा सीटें जीतेगी। वहीं चिराग ने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के संकल्प के साथ नया बिहार व युवा बिहार बनाने का दावा किया है। चिराग पासवान ने बिहार की वर्तमान सरकार पर हमला भी बोला है।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ। वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा मांगा है। चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को जानबुझकर के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ़ कुर्सी के खेल में नीतीश कुमार पिछले 5 साल बिहार के लोगों के बर्बाद किए हैं।



Tags

Next Story