Bihar Assembly Elections 2020: जावड़ेकर बोले- तेजस्वी यादव अत्याचार पर चुप रहने वालों के साथ मिलकर कर रहे प्रचार

Bihar Assembly Elections 2020: आगामी बिहार विधानसभा के चुनावों को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने दलित और महिला के खिलाफ अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल, प्रियंका गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को घेरा है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की बेटी के साथ टांडा गांव में अत्याचार पर चुप रहने वालों के साथ हैं। इसके अलावा तेजस्वी यादव उनके साथ मिलकर बिहार के विधानसभा चुनावों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस पर तेजस्वी यादव से प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह कैसे चलेगा? वहीं उन्होंने इस मामले के खिलाफ भी आवाज उठाने की मांग की है।
हम तेजस्वी यादव से भी मांग करते हैं कि बिहार की बेटी के साथ अत्याचार पर चुप रहने वालों के साथ वो बिहार का प्रचार करते हैं, कैसे चलेगा: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर #BiharElections2020 https://t.co/D28BHay6NP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। जावड़ेकर ने कहा कि टांडा गांव में बिहार के दलित प्रवासी मज़दूर की 6 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में उसे मार दिया गया। उन्होंने कहा कि जो यूपी के हाथरस और बाकी जगहों पर जाते थे। उनसे मैं पूछता हूं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी टांडा क्यों नहीं जाते? केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में 10 जगह बलात्कार की घटना हुई। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां क्यों नहीं जाते हैं?
जयवीर शेरगिल का सवाल- भाजपाई पीड़िताओं के परिवार को क्यों डराने होते हैं लिप्त ?
दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार किया है। जयवीर शेरगिल ने कहा कि प्रकाश जावड़ेकर इधर उधर की बातें न करें। सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर दें- जब भी इस देश में बलात्कार जैसी घटना होती है तो बीजेपी व बीजेपी का शासनकाल पीड़िता, पीड़िता के परिवार को डराने में व बलात्कारी को बचाने में क्यों लग जाते हैं? उन्होंने कहा कि राजस्थान व पंजाब के शासन पीड़िता और पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए तथा अपराधियों को कानून के हथे चढ़ाने का काम करती है। बल्कि यूपी व जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वो बेटी डराओं और बेटी के परिवार को डराओं तथा बलात्कारी को बचाओं का काम करती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS