Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी यादव बोले- थक चुके नीतीश कुमार बिहार को संभालने में हैं असमर्थ

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर जारी प्रचार - प्रसार के बीच जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के नेता ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुये बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार थक चुके हैं। साथ ही कहा कि वे राज्य को संभालने में भी असमर्थ साबित हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के जरूरी मुद्दों दूर जा रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे व गरीबी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वो कहते हैं कि बिहार एक लैंडलॉक राज्य है। इसलिए नीतीश कुमार द्वारा बिहार राज्य में उद्योगों का निर्माण नहीं करवाया जा सकता है। यानि कि जिसके परिणामस्वरूप सूबे में रोजगार सृजन नहीं होगा।
Bihar CM Nitish Kumar is tired & can not handle the state. He doesn't want to talk about development, unemployment, education, health infrastructure & poverty. He says Bihar is a landlocked state hence industries can not be set up resulting in no job creation: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/Te6PFjX4sX
— ANI (@ANI) October 16, 2020
महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव ने की बैठक
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अन्य ट्वीट के बिहार में महागठबंधन के अच्छे दिन आने के संकेत दिये हैं। तेजस्वी यादव ने बताया कि कल उनकी महागठबंधन परिवार के सभी घटक दलों के सम्मानित साथियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार और भाजपा का बिहार से जाना एकदम तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के करोड़ों युवाओं, किसानों, शिक्षकों, संविदाकर्मियों, ग़रीबों, बेरोजगारों व मज़दूरों ने बदलाव का प्रण ले लिया है। इसलिये बिहार से अब एनडीए की सरकार का जाना तय हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS