तेज प्रताप बोले- पिता लालू यादव के आते ही सभी का कच्चा-चिट्ठा रखा जाएगा सामने, RJD में मची खलबली

तेज प्रताप बोले- पिता लालू यादव के आते ही सभी का कच्चा-चिट्ठा रखा जाएगा सामने, RJD में मची खलबली
X
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार की सियासत में छाए हुए हैं। अब तेज प्रताप ने कहा है कि लालू यादव बिहार आएंगे व सभी का सूपड़ा साफ कर देंगे। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों का उनके के पास कच्चा-चिट्ठा है।

बिहार (Bihar) में एक ओर तो विधानसभा की दो सीटों पर इसी माह में उपचुनाव (assembly by-election) होने हैं। वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयानों ने बिहार की सियासत और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में खलबली मचा रखी है। अब तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह सोमवार 11 अक्टूबर को यानी कि जेपी जयंती के मौके पर बड़ी क्रांति की शुरुआत करेंगे। तेज प्रताप ने कहा है कि वह सोमवार को प्रात: ग्यारह बजे पटना के गांधी मैदान से लेकर जेपी आवास तक पैदल मार्च करने वाले हैं।

तेज प्रताप यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलने वाला है। इसलिए उन्होंने अशिक्षा, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सुविधाओं के गिरते स्तर के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करने के फैसला लिया है। जिसका नाम एलपी मूवमेंट होगा। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसान भाइयों संग अन्याय हुआ है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri of UP ) में यह सब मुद्दा रहेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मीडिया के जरिए तेजस्वी यादव व राजद के अन्य नेताओं को इस शांति मार्च में भागीदारी करने के लिए न्योता दिया जाएगा।

वहीं तेज प्रताप यादव ने ये दावा भी किया कि पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जो उनसे जलते हैं। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि उन्हें उपचुनाव से कुछ लेना देना नहीं है। पर कांग्रेस व राजद में जो हुआ वह सही नहीं हुआ। उनसे इस मसले पर विचार विमर्श ही नहीं किया गया। कहा यदि मसले पर उनसे बातचीत की जाती तो वो नेक सलाह ही देते।

लालू प्रसाद यादव बिहार आ रहे हैं, इस प्रश्न पर तेज प्रताप ने कहा कि वो बिहार आएंगे और सभी का सूपड़ा साफ कर देंगे। उनके पास सभी का कच्चा-चिट्ठा है। ये भी कि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव तमाम खास-खास जगहों पर लेकर जाएंगे। तुरंत दूध और पानी में अंतर हो जाएगा। तेज प्रताप यादव ने बताया कि पिता लालू आएंगे तो वह साथ में ही रहेंगे। इस दौरान चाटुकार स्वयं ही दूरी बना लेंगे। वहीं तेज प्रताप यादव ने ये दावा भी किया कि उनका छात्र संगठन मजबूत है। उनके पास भगवान कृष्ण की बांसुरी है। इस वजह से जो कोई भगवान से टकराएगा उसका नाश ही होगा।

Tags

Next Story