Bihar Bandh : बंद के समर्थन में राजद समेत महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

Bihar Bandh : बंद के समर्थन में राजद समेत महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे
X
Bihar Bandh : विधानसभा में मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पर हुए हंगामे एवं विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया है। बंद समर्थक कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया है।

Bihar Bandh: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बीते मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक (Bihar Special Armed Police Bill) सरकार की तरफ से पेश किया गया। इस दौरान विधानसभा सदन में जमकर हंगामा हुआ। सदन में पुलिस कर्मियों का प्रवेश (Police personnel enter house) हुआ और राजद विधायकों (RJD MLA) के साथ मारपीट की गई। इसके अलावा महिला विधायकों (Female legislators) के साथ भी बदसलूकी की गई। इस सब के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की ओर से आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया गया है। इस बंद को सफल बनाने में राजद समेत महागठबंधन के विभिन्न कार्यकर्ता सुबह चार बजे से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं। बंद समर्थक नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर रहे हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया।

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आरोप है कि बिहार में विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधायकों के साथ मारपीट करवाई गई। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सब के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जगह उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। इसके विरोध में राजद समेत सभी विपक्षी दलों ने बिहार बंद की घोषणा की है।

Tags

Next Story