Bihar: पटना में कल राजनाथ की मौजूदगी में होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, डिप्टी सीएम के नाम पर मुहर लगने की संभावना

Bihar Elections Results 2020: बिहार में घोषित हुये विधानसभा चुनावों के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' को बहुमत हासिल हुआ है। इसके साथ ही बिहार में एनडीए ने नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज कर दी हैं। जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को पटना में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी विधायकों की बैठक होगी। जिसमें सीएम नीतीश कुमार के नाम का औपचारिक ऐलान किये जाने की संभावना है।
वहीं इससे पहले पटना में केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हो रहे हैं। बताया जाता है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायक दल का नेता चुना जाना है। ऐसी संभावनायें हैं कि जो विधायक बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता मनोनित होगा। वही विधायक बिहार में अगला डिप्टी सीएम बनेगा। जानकारी है कि पार्टी विधानमंडल दल की इस बैठक में नवनिर्वाचित 74 विधायकों के अलावा एमएलसी भी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
दूसरी ओर मीडिया में भी इस बार बिहार का नया डिप्टी सीएम कामेश्वर चौपाल को बनाए जाने की चर्चायें चल रही हैं। इस सब के बीच जानकारी है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को दिल्ली बुलाया है। जानकारी है भाजपा शीर्ष नेतृत्व दिल्ली में सुशील कुमार मोदी के साथ संभावित मंत्रियों के नाम और नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा करेगा। बताया जाता है कि सुशील मोदी के इस दिल्ली दौदे के दौरान उनकी मुलाकात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से होगी। इस बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव के भी शामिल होने की संभावाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS