कश्मीर आतंकवाद: भाजपा विधायक बोले- बाहरी लोगों को कश्मीर में मुफ्त दी जाए Ak 47, जानें पूरा मामला

कश्मीर आतंकवाद: भाजपा विधायक बोले- बाहरी लोगों को कश्मीर में मुफ्त दी जाए Ak 47, जानें पूरा मामला
X
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने हमला कर बिहार के लोगों की हत्या कर दी है। इससे बिहार में आम जनमानस के साथ ही सियासत से जुड़े लोगों में भी भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं बिहार में भाजपा के विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने कश्मीर में आतंकियों से स्वयं की रक्षा के लिए अजब-गजब मांग उठाई है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बिहार (Bihar) के लोगों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों (terrorist attacks) व हत्या (Murder) मामलों पर को लेकर बिहार के लोगों में भारी रोष दिखाई दे रहा है। साथ ही ये लोग केंद्र की मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग उठा रहे हैं। कश्मीर की आतंकी घटनाओं को लेकर आम जनमानस के के साथ ही बिहार के नेता भी काफी गुस्से में दिखाइ दे रहे हैं। इस मामले पर लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम नेता कड़ा एक्शन लिए जाने की गुहार लगा रहे हैं। अब इस कड़ी में बिहार की बाढ़ विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का नाम भी जुड़ गया है। इसपर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने एक अजब-गजब मांग उठाई है।

कश्मीर आतंकवाद पर भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने यह तक मांग उठाई है कि जो भी बाहर के लोग कश्मीर में रह रहे हैं। उन लोगों को सरकार मुफ्त में AK-47 दे। जिससे कि आतंकवादियों से लड़कर ये लोग अपनी सुरक्षा कर पाएं। भाजपा एमएलए ने ये भी मांग उठाई कि संविधान में संशोधन किया जाए और बाहर के लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया जाए। भाजपा विधायक ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार बाहरी लोगों को एके-47 उपलब्ध कराए। तब ही स्थितियां सुधरेंगी। ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने कश्मीर में हो रही ऐसी वारदातों को कायरतापूर्ण हरकत करार दिया है। बीजेपी विधायक ने कहा कि आतंकी रोजाना कमाने- खाने व गरीब लोगों की जान ले रहे हैं।

आतंकवादी पाकिस्तानियों से मिलकर कश्मीर में बिहार के लोगों की जान ले रहे हैं। ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने केंद्र सरकार से मामले पर एक्शन लिए जाने की मांग उठाई है। साथ ही लोगों की रक्षा करने की मांग उठाई है। जिससे कि वहां से लोग पलायन ना करें।

इनसे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी पाकिस्तान से तमाम रिश्ते तोड़ने की मांग उठाई। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि भारत-पाक के बीच क्रिकेट को भी बंद कर दें।

वहीं आतंकी घटनाओं को लेकर बिहार की राजधानी पटना में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें पूर्व में 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से कश्मीर को 15 दिनों के लिए बिहार को सौंप दिए जाने की मांग उठाई थी। साथ ही दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर यदि बिहार के लोगों के जिम्मे हो जाए तो स्थितियां चेंज हो जाएंगी।

Tags

Next Story