Bihar Board 12th Result 2021: 12वीं क्लास के नतीजों में बेटियों का जलवा रहा कायम, तीनों स्ट्रीम में बनीं टॉपर

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार भी बिहार बोर्ड (BSEB) 12 वीं में छात्राओं का जलवा कायम रहा है। खगड़िया (Khagadia) निवासी छात्रा मधु भारती ने 12 वीं आर्ट्स में सूबे में टॉप किया है। वहीं सिमुलतला जमुई (Simultala Jamui) निवासी छात्र कैलाश कुमार भी मधु भारती के साथ 463 अंक हासिल कर संयुक्त टॉपर बना है। औरंगाबाद (Aurangabad) निवासी छात्रा सुगंधा कॉमर्स में प्रदेश में टॉपर बनी है। प्रदेश में नालंदा (Nalanda) की रहने वाली लड़की सोनाली कुमारी साइंस में टॉप आई है। जिसने 500 अंकों में से रिकॉड 471 अंक प्राप्त किए हैं।
राजधानी पटना (Patna) स्थित बिहार बोर्ड कार्यालय में शुक्रवार को 12 वीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Chaudhary) और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Board President Anand Kishore) ने की। सूबे में 12 की परीक्षा में इस साल आर्ट्स में 77.97 फीसदी, वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत, विज्ञान में 76.28 फीसदी कुल छात्र पास हुए हैं। बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा कुल 13 लाख 40 हजार बच्चे शामिल हुए। इनमें से कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र पास हुए हैं।
पिछले साल भी बिहार में तीनों वर्ग में टॉपर आईं थी बेटियां
बिहार में इस साल 12वीं के नतीजों में लड़कियों जलवा रहा है। पिछले वर्ष के शैक्षणिक सत्र में भी इंटर के नतीजों में बेटियों का वर्चस्व रहा था। पिछल वर्ष साइंस, कॉमर्स और कला तीनों वर्ग में सूबे में लड़कियों ने टॉप किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS