अब बिहार में बवाल: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक को लात-घूंसों से पीटा, भारी पुलिस फोर्स तैनात

पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के बाद कई जगहों से समर्थन करने वालों के साथ वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के आरा का बताया जा रहा है। जहां एक युवक की जमकर पिटाई कर दी क्योंकि उसने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के आरा जिले में दीपक नाम के एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा। उसने बीजेपी से सस्पेंड नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। पुलिस के मुताबिक, दीपक ने कुछ दिनों पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में रईस नाम के एक शख्स ने टिप्पणी की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की रात को विवाद और बढ़ गया। दीपक और रईस के बीच झगड़ हो गया। उसके बाद दीपक को पीटने के लिए रईस ने 20 से 30 लोगों को बुलाया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ज्योतिनाथ सहदेव और एसपी हिमांशु कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामला शांत हो गया है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पुलिस बल को भी पूरे इलाके में तैनात कर दिया गया है। रिपोर्टर्स को बताते हुए भोजपुर एएसपी हिमांशु कुमार ने कहा कि एक चाय बेचने वाले को पीटने का मामला सामने आया है। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। यहां पीटने की घटना सामने आई है। यदि एफआईआर दर्ज होती है तो लोगों को गिफ्तारी भी किया जाएगा। साथ ही कहा कि अगर कुछ ही सोशल मीडिया पोस्ट से होता है तो यह जांच का विषय है। सबकुछ जांच के बाद सामने आ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS