Bihar Budget 2022: बिहार विधानसभा में पेश हुआ नीतीश सरकार का 237691 करोड़ का बजट, जानें क्या रहा इस बार खास

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में दूसरी बार डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री ताराकिशोर प्रसाद ने सोमवार को दूसरा बजट (Bihar Budget) पेश किया। इस बार नीतीश सरकार ने विधानसभा में राज्य के लिए 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान ताराकिशोर प्रसाद ने महान अर्थशास्त्री कौटिल्य का श्लोक पढ़ते हुए बजट की शुरुआत की। इस बार सरकार ने विधानसभा में 6 सूत्रीय मॉडल पेश किया।
बजट पेशी के दौरान विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में बजट पेशी के दौरान कहा कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के तहत 847 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। घर तक पक्की नाली-गलियां बनाई जाएंगी। साथ ही शहरों में वृद्धाश्रम तैयार किए जाएंगे।
#बिहार_बजट_2022_23 स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग - औद्योगिक निवेश, कृषि - सहयोगी क्षेत्र, आधारभूत संरचना और विभिन्न वर्गों का कल्याण - तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री, बिहार @tarkishorepd pic.twitter.com/v9FFKz7BUX
— AIR News Patna (@airnews_patna) February 28, 2022
विधानसभा में राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि निर्यात नीति बनाई जाएगी। इस वर्ष के बजट में समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। इस साल के बजट में क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस साल का बजट 6 स्रोतों पर आधारित है। इन स्रोतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सरकार का फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि को लेकर है।
जानें किस विभाग को दिया गया कितना बजट
वार्षिक बजट- 2.16 लाख करोड़ रुपये
1. शिक्षा बजट- 38,035.93 करोड़ रुपये
2. ग्रामीण विकास बजट- 16,835.67 करोड़ रुपये
3. सड़कों के बुनियादी ढांचे के लिए बजट- 15,227.74 करोड़ रुपये
4. स्वास्थ्य बजट- 13,264.87 करोड़ रुपये
5. ऊर्जा बजट- 8,560 करोड़ रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS