Bihar Budget 2022 : बिहार में RJD राज के मुकाबले नीतीश सरकार में बढ़ा बजट का आकार, जानिए राज्य में कितनी हुई तरक्की

बिहार (Bihar) में सोमवार को बजट (budget) पेश किया जाएगा। यह बजट नितीश सरकार (Nitish government) के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) पेश करेंगे। राज्य के हर वर्ग के लोगों को इस बजट से बहुत बड़ी उम्मीदें है। वही सरकार पर भी हर वर्ग के लोगों की जरूरतें पूरा करने का दवाब है। माना जा रह है कि इस बार के बजट में पिछली बार के मुकाबले 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यानी बजट में 22 से 24 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हो सकती है।
लेकिन एक तथ्य यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 17 साल के शासन में बजट का आकार 18 गुना बढ़ गया है। तो चलिए जनते है कि बिहार में साल दर साल बजट कैसे बढ़ा है। बिहार बीमारू (Bihar Bimaru) राज्यों में से एक रहा है। भले ही यहां विकास कार्य तेजी से हुआ हो, लेकिन आज भी स्थिति कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है।
लेकिन जब से नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली है, बजट का आकार लगातार बढ़ता गया है और यही कारण है कि राज्य की आर्थिक स्थिति (economic condition) में भी सुधार हुआ है। राजद (RJD) यानी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने राज्य में 15 साल तक सत्ता संभाली लेकिन बजट में कोई खास वृद्धि देखने को नहीं मिली, परंतु जब से राज्य की कमान नितीश कुमार के हाथ में आई तब से बजट में तेजी देखने को मिली है।
राजद सरकार (RJD government) ने पिछली बार राज्य में 2004-05 में बजट पेश किया था जो 23,885 करोड़ रुपये का था। उसके बाद 17 साल से नीतीश कुमार सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं और अगर उनके पिछले बजट यानी 2021-22 के बजट की बात करें तो यह 2,18,302 करोड़ रुपये यानि 2.18 लाख करोड़ रुपये था। जो कि राजद सरकार से लगभग 18 गुना ज्यादा है।
राजद के समय, योजना का आकार 1990-91 से 2005-06 तक 15 वर्षों में 35,264 करोड़ था, जबकि वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2019-20 के बीच एनडीए सरकार के 15 वर्षों में योजना का आकार पांच लाख 51 हजार 29 करोड़ थी। वही नितीश सरकार अपना 18वां बजट पेश करने जा रही है। आप को बता दें अब तक 17 बजट पेश किए जा चुके हैं और इसमें हर साल बढ़ोतरी देखने को मिली है। बजट में नीतीश सरकार का विजन साफ दिखाई दे रहा है।
पिछली सरकार में नीतीश सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम की घोषणा की थी। इनमें आर्थिक समस्या का समाधान करना, युवाओं को सशक्त बनाना, महिलाओं को रोजगार में आरक्षण देना, हर घर में बिजली पहुंचाना, हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराना, सड़कें, पक्की गलियां और नालियां बनाना, शौचालयों का निर्माण- घर में मान सम्मान आदि शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS