RJD का विभाग बंटवारे पर तंज, कहा- भ्रष्टाचार विधायक को नीतीश कुमार ने मंत्री बना दिया

बिहार सरकार के मंत्रियों के विभाग का आज बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह और प्रशासनिक विभाग रखे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू कोटे से मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाया है। विभाग बंटवारे को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। नीतीश कुमार ने मेवालाल को मंत्री बनाया औऱ उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी है।
मेवालाल को मंत्री बनाये जानें पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। आरजेडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे, उसे भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाजा। यही है 60 घोटालों के संरक्षणकर्ता नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र। यह आदमी कुर्सी के लिए किसी भी निम्नतम स्तर तक गिर सकता है।
मेवालाल चौधरी पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में धांधली का आरोप है। मेवालाल चौधरी पर केस भी दर्ज है और मामला कोर्ट में है। उन्हें जेडीयू से बाहर किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू एमएलए मेवालाल चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 46,7 468, 471 और 120 बी के तहत भ्रष्टाचार के मुकदमा दर्ज है। यह मामला भागलपुर के एडीजे-1 की कोर्ट मामला लंबित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS