CM Nitish का चेन्नई दौरा रद्द, Ravishankar Prasad ने कसा तंज- PM बनने का सपना टूटा

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का आज तमिलनाडु (Tamilnadu) का होने वाला दौरा अचानक रद्द हो गया है। बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार को चेन्नई (Chennai) जाना था। वहां जाकर उन्हें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) से मिलना था। अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) पटना से चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य कारणों से तमिलनाडु का दौरा रद्द किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चेन्नई जाना था। कार्यक्रम में अचानक बदलाव के बाद नीतीश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री संजय झा को चेन्नई भेजा गया है। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से तेजस्वी यादव और संजय झा (Sanjay Jha) मुलाकात करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कांग्रेस (Congress) से इस समय नाराज चल रहे हैं। इस दौरान 23 जून को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी दलों की बैठक भी होनी है। इसलिए नीतीश कुमार अगर चेन्नई जाते, तो स्वयं स्टालिन को मनाने की कोशिश करते।
Also read: Loksabha Election 2024: पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक, राहुल और खड़गे भी होंगे शामिल
नीतीश का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूटा: रविशंकर प्रसाद
सीएम नीतीश कुमार के तमिलनाडु दौरा रद्द होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश का प्रधानमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया। 23 जून को पटना में 24 विपक्षी दलों की बैठक होनी है। उससे पहले इनका ये हाल है। विपक्ष का पीएम का चेहरा आखिर कौन होगा? ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कह रही हैं कि कांग्रेस (Congress) सीपीएम (CPM) से दोस्ती छोड़ेगी तो बैठक में आऊंगी। सवाल यह है कि क्या ममता बंगाल में जदयू (JDU) को जगह देगी? या अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) उत्तर प्रदेश में जदयू को जगह देंगे? इनमें आपस में ही खटपट है, कुर्सी के लिए स्वार्थी तत्वों का गठबंधन है। विपक्षी दल पटना में मिलें, चाय पिएं, लिट्टी खाएं और वापस जाएं। बिहार उनके साथ नहीं जाएगा और ना ही भारत उनके साथ जाएगा।
Also read: विपक्ष की बैठक में ये नेता होंगे शामिल, महागठबंधन पर लटक रही तलवार! कैसे लगेगी नैया पार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS