Bihar: बढ़ते कोरोना केस के बीच CM नीतीश की केंद्र से अपील, बिहार हिंसा पर बोले- जल्द पता चलेगा किसकी चाल

Bihar: बढ़ते कोरोना केस के बीच CM नीतीश की केंद्र से अपील, बिहार हिंसा पर बोले- जल्द पता चलेगा किसकी चाल
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र सरकार से अपील की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना केस कंट्रोल में है, लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं। वहीं, सीएम ने बिहार हिंसा को लेकर कहा कि इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही पता चल जाएगा, ये किसकी चाल है।

कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। हर दिन देश में हजारों मामले सामने आने लगे हैं। बिहार में भी कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। सीएम नीतीश ने शुक्रवार को राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस देश में कोरोना के जितनी जांच हो रही हैं, उनमें से एक तिहाई जांच अकेले बिहार में हो रही हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास कोरोना की 2020 से अभी तक की पूरी रिपोर्ट है। प्रतिदिन मेरे पास कोरोना की रिपोर्ट आती है। कोरोना की स्थिति पर हमारी पूरी नजर है।

बिहार में कोरोना मामले को लेकर सरकार सतर्क

सीएम नीतीश ने कहा कि देश में 10 लाख की आबादी पर औसतन 6 लाख जांच हुई हैं, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर औसतन 8 लाख जांच हो रही हैं। कोरोना के केस कम आए या फिर ज्यादा आए बिहार में जांच निरंतर होती रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों के टीकाकरण पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल कोरोना की वैक्सीन खत्म हो चुकी है, हमने केंद्र से और वैक्सीन की मांग की है। सीएम ने कहा कि हाल ही में पटना समेत बिहार के कई जिलों में कोरोना के मामले सामने आने आ रहे हैं। इसको लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं।

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले फिलहाल नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे मे बिहार में कुल 17 मामले सामने आए हैं।

बिहार हिंसा को लेकर सीएम ने ये कहा

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार हिंसा को लेकर कहा कि इसकी जांच की जा रही है। यह सब किसने किया जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार में पहले ये सब नहीं होता था, अब होने लगा है। उन्होंने कहा कि जहां भी दो गुटों में हिंसा हुई, पुलिस ने उसे फौरन काबू करने का काम किया है। बिहार के लोगों में आपसी कोई विवाद नहीं है।

Tags

Next Story