Bihar: बढ़ते कोरोना केस के बीच CM नीतीश की केंद्र से अपील, बिहार हिंसा पर बोले- जल्द पता चलेगा किसकी चाल

कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। हर दिन देश में हजारों मामले सामने आने लगे हैं। बिहार में भी कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। सीएम नीतीश ने शुक्रवार को राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस देश में कोरोना के जितनी जांच हो रही हैं, उनमें से एक तिहाई जांच अकेले बिहार में हो रही हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास कोरोना की 2020 से अभी तक की पूरी रिपोर्ट है। प्रतिदिन मेरे पास कोरोना की रिपोर्ट आती है। कोरोना की स्थिति पर हमारी पूरी नजर है।
बिहार में कोरोना मामले को लेकर सरकार सतर्क
सीएम नीतीश ने कहा कि देश में 10 लाख की आबादी पर औसतन 6 लाख जांच हुई हैं, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर औसतन 8 लाख जांच हो रही हैं। कोरोना के केस कम आए या फिर ज्यादा आए बिहार में जांच निरंतर होती रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों के टीकाकरण पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल कोरोना की वैक्सीन खत्म हो चुकी है, हमने केंद्र से और वैक्सीन की मांग की है। सीएम ने कहा कि हाल ही में पटना समेत बिहार के कई जिलों में कोरोना के मामले सामने आने आ रहे हैं। इसको लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं।
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले फिलहाल नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे मे बिहार में कुल 17 मामले सामने आए हैं।
बिहार हिंसा को लेकर सीएम ने ये कहा
#WATCH | Gradually it will be known who was behind it. Police and administration are probing the matter: Bihar CM Nitish Kumar on recent incidents of violence in Nalanda and Rohtas pic.twitter.com/cjNcFy1vUz
— ANI (@ANI) April 7, 2023
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार हिंसा को लेकर कहा कि इसकी जांच की जा रही है। यह सब किसने किया जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार में पहले ये सब नहीं होता था, अब होने लगा है। उन्होंने कहा कि जहां भी दो गुटों में हिंसा हुई, पुलिस ने उसे फौरन काबू करने का काम किया है। बिहार के लोगों में आपसी कोई विवाद नहीं है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS