CM नीतीश कुमार ने JDU में हिस्से को लेकर कुशवाह पर किया पलटवार, जानिये क्या दी सख्त नसीहत

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच तनातनी बढ़ती नजर आ रही है। नीतीश कुमार ने गुरुवार को (यानी आज) उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है। दरअसल, बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा था कि ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर, अब इस पर पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा है कि अगर वह रहें तो बहुत अच्छा, नहीं रहें तो कहीं और चले जाएं… आपकी मर्जी। जब वह पार्टी में आए तो हमने उनका स्वागत किया।
वहीं, कुशवाहा के पार्टी में हिस्सा मांगने के बयान पर बिहार के सीएम ने कहा कि इन सभी बयानों का कोई मतलब नहीं है। नीतीश ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी के अंदर आकर इस बारे में बात करनी चाहिए। हम साथ में बात किया करते थे। वह ट्वीट कर रहे हैं या मीडिया से बात कर रहे हैं, ये सब चीजें नहीं होनी चाहिए।' वहीं, सीएम नीतीश (CM Nitish) के साथ मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने भी इस पूरे मामले पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को पार्टी के मंच पर बोलना चाहिए। हमने महागठबंधन बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि किसी के कुछ कहने से हम बिखरेंगे नहीं और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा, ''हम जानते हैं कि इसके पीछे कौन है। अब पहले जैसी बात नहीं रही कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जायेंगे। हमारे एक होने का कारण देश पर कब्जा जमाने वाली साम्प्रदायिक ताकतों को हटाना है। अगर कोई पार्टी के खिलाफ काम करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
बता दें उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा था, 'अच्छा कहा भाई साहब आपने। ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई छोड़कर जाने लगे तब तो बड़ा भाई अपने छोटे भाई को घर से भागकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS