Bihar Assembly Session: एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान के विधानसभा में शपथ लेने पर विवाद शुरू

बिहार विधानसभा सत्र: आज से पटना में 17वीं विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान अमौर से एआईएमआईएम के एमएलए अख्तरुल इमान के विधानसभा में शपथ लेने को लेकर विवाद शुरू हो गया। नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ के दौरान एआईएमआईएम के एमएलए अख्तरुल इमान ने विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर से उर्दू में 'हिंदुस्तान' की जगह 'भारत' शब्द बोलने की इजाजत मांगी। बताया जाता है कि जैसे ही सदन में एआईएमआईएम के एमएलए अख्तरुल इमान का नाम सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा गया वैसे ही एआईएमआईएम के एमएलए अख्तरुल इमान ने खड़े होकर हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जाहिर कर दी। अख्तरुल ने उर्दू भाषा में शपथ लेने की इच्छा जाहिर की। बाद में एआईएमआईएम एमएलए इमान ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुस्तान शब्द पर कोई आपत्ति जाहिर नहीं की है। उन्होंने कहा कि शपथ के दौरान सभी भाषाओं में भारत शब्द का इस्तेमाल होता है। इसलिए हमने भी प्रोटेम स्पीकर से मांग कि उर्दू में भी ऐसा ही होना चाहिए। मामले को लेकर थोड़ी देर के लिए सदन में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई।
अमौर - बिहार से @aimim_national के नवनिर्वाचित विधायक तथा प्रदेश अध्यक्ष @Akhtaruliman5 ने शपथ ग्रहण किया। pic.twitter.com/3SJP5bB5tA
— AIMIM (@aimim_national) November 23, 2020
जानकारी के मुताबिक जैसे ही विधानसभा में सदस्यता की शपथ के लिये अख्तरुल इमान का नाम पुकारा गया। वैसे ही अख्तरुल इमान ने खड़े होकर हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जाहिर कर दी। इमान को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी, पर उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने का निवेदन किया।
मामले पर विधायक अख्तरुल इमान ने दिया यह तर्क
मामले पर विधायक अख्तरुल इमान ने तर्क दिया कि हिंदी भाषा में भारत के संविधान की शपथ ली जाती है। मैथिली में भी शपथ के वक्त भारत शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि पर उर्दू में हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल करने के लिए बोला जाता है। इमान ने मामले पर विवाद पैदा होने के बाद कहा कि हिंदी के शपथ पत्र में भारत लिखा रहता है पर जब वो उर्दू में पढ़ते है तो उसमें हिन्दुस्तान लिखा हुआ होता है। वहीं अख्तरुल इमान ने कहा कि इसलिए हमने प्रोटेम स्पीकर से अनुरोध किया कि इसको भारत कर दिया जाए या क्या बोलना चाहिए उसे बता दें। अख्तरुल इमान ने कहा कि वो लोग बांटने की बात नहीं करते हैं। वो तो हिन्दुस्ता भी बोलते हैं। भारत भी बोलते हैं। अख्तरुल इमान ने कहा कि ये लोग बांटने की बात करते हैं। ये लोग भारत व हिंदुस्तान को अलग-अलग नजरिये से देखते हैं।
बिहार में ओवैसी की पार्टी ने पांच सीटों पर दर्ज की है जीत
याद रहे, बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम विधायकों के जीतने में आंकड़े में दूसरे नंबर है। एआईएमआईएम को बिहार की विधानसभा की पांच सीटों पर जीत मिली है। जिनमें अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी व बहादुरगंज सीट शामिल हैं। ये सीटें सीमांचल के इलाके में आती हैं। सीमांचल इलाके में मुस्लिम उम्मीदवार ही एआईएमआईएम से ही जीत दर्ज किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS