कोरोना टीका लेने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत, 3 लोग हुए बीमार और स्वास्थ्य विभाग दौड़कर पहुंचा गांव

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले से कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोविड-19 का टीका (Covid-19 vaccine) लेने के बाद भी एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं। सभी बीमार लोगों का उपचार बेलसर पीएचसी (Belsar Phc) में जारी है। वृद्ध महिला की मौत (Old Woman Death), तीन लोगों के बीमार मिलने की जानकारी से बिहार के स्वास्थ्य विभाग (health Department) में हड़कंप मच गया है।
जानकारी मिल रही है कि मामला सामने आने के बाद गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है। वहां पर सभी संदिग्ध लोगों की कोरोना के संबंध मे जांच की जा रही है। इसके अलावा मामले की जानकारी पर बेलसर के ओपी प्रभारी भी गांव पहुंचे हैं जो वहां पर लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। वहीं इस इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कुछ भी कहने से बच रही हैं। स्वाथ्य विभाग की टीमों का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच हो जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार गत एक हफ्ते पूर्व ही गया के कोंच ब्लॉक निसावी आंगनबाड़ी सेविका कुमारी विंध्यवासिनी देवी की मौत कारोना संक्रमण के चलते हो गई। पटना एम्स तक इनका उपचार चला। वहीं पटना एम्स में ही इन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। आंगनबाड़ी सेविका कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। इसके बाद उनकों बीते 12 मार्च को पटना एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने विंध्यवासिनी देवी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो जाने की पुष्टि की है। मृतका के पति सत्येन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी नहीं बची। उनके पति के अनुसार उनकी पत्नी ने वैक्सीन का पहला टीका डोज 4 फरवरी को और दूसरा डोज 6 मार्च को लिया था। वैसे आंगनबाड़ी सेविका की मौत कोरोना वायरस के चलते होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पति के बताए अनुसार पटना एम्स में 17 मार्च को हुई जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। गया के डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के मौत की बात सामने आई है। इन्होंने कोविड टीका की दूसरी डोज ली थी या नहीं यह भी साफ नहीं है। आंगनबाड़ी की मौत की वजह सिर्फ कोरोना वायरस ही है या कुछ और इसकी भी जानकारी ली जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS