कोरोना से बिहार में बिगड़ रहे हालात, पीपीई कीट पहनकर मंगल पांडे ने लिया NMCH का जायजा

Coronavirus :बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर बिहार सरकार (Government of Bihar) पूरी तरह से चिंतित है। इसी को लेकर मंगलवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Minister Mangal Pandey) पटना स्थित एनएमसीएच (NMCH) पहुंचे। एनएमसीएच में मंगल पांडे ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हॉस्पिटल का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पीपीई कीट पहनकर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) से मुलाकात भी की। साथ ही अस्पताल में कोरोना मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी पूछताछ की। इस दौरान मंत्री ने कोरोना की रोकथाम को लेकर अस्पताल प्रशासन को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा मंगल पांडे अस्पताल में जगह-जगह घूमे और तमाम तरह की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (NMCH) में कोविड अस्पताल का आज PPE कीट पहनकर दौरा कर मरीजों एवं चिकसकों से मिल कर चिकित्सा एवं व्यवस्था संबंधी जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। pic.twitter.com/a5k1MCrpYP
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) April 13, 2021
इस मौके पर मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सर्तक और गंभीर है। मंगल पांडे ने बताया कि अन्य राज्यों में कोरोना से बिगड़ रहे हालातों के मद्देनजर बिहार में मरीजो की टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग पर लगातार कार्य किया गया है। साथ इसको और भी बेहतर बनाए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होने के बाद भी बीमार लोगों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों का पूर्व का अनुभव भी मरीजों के उपचार में कारगर सिद्ध हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए सभी जिलों के सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को कई आवश्यक दिशा निर्देश एक बार फिर से जारी किए गए हैं। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड़ की संख्या बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना एम्स में 30, एनएमसीएच में 44 और पीएमसीएच में भी जरूरत अनुसार बेड़ की संख्या बढ़ाए जाने का भरोसा दिया है।
निरीक्षण के बाद मंगल पांडे ने कहा कि पटना स्थित एनएमसीएच में ईलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीज यहां की स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट हैं। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने का भी आश्वासन दिया। मंत्री ने कोरोना के सामान्य मरीजों से रेफरल अस्पतालों और अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों में इलाज करवाए जाने की अपील की है। जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों पर वजन कम किया जा सके। पीएमसीएच में जीवित मरीज को मुर्दा का प्रमाण पत्र दिए जाने मामले को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरी तरह से गंभीर करार दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS