Bihar Coronavirus : मुंबई से आए तीन यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Bihar Coronavirus : मुंबई से आए तीन यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
X
बिहार के पटना जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन चौकस है। गुजरात समेत दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों की पटना में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रैंडम जांच करवाई जा रही है।

देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार (Bihar) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने राज्य सरकार की समस्याएं बढ़ा दी हैं। इसको लेकर बिहार में गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों की सभी बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की रैंडम जांच की जा रही है। इस रैंडम जांच के दौरान रविवार को एयर इंडिया के विमान से मुम्बई से पटना पहुंचे 3 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस सूचना से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर हड़कंप मच गया।

जानकारी अनुसार जब मुंबई (Mumbai) से यह विमान (Aeroplane) पटना पहुंचा तो तुरंत इसकी कोरोना वायरस के संबंध में सघनता से जांच की गई। गनीमत ये रही कि तीन लोगों को छोड़कर अन्य कोई यात्री कोरोना संक्रमित (Corona infected) नहीं मिला। मुंबई से पटना पहुंचे यात्रियों में पटना के आशियाना नगर निवासी 70 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना एयरपोर्ट पर तुरन्त ही अन्य सभी यात्रियों को सेनेटाइज (Sanitize) किया गया। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर अन्य जगहों से पहुंचे यात्रियों की भी सघनता से जांच की गई।

मामले की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम पटना एयरपोर्ट पहुंची। इस टीम ने तीनों संक्रमित लोगों को अपनी निगरानी में होम क्वांरटीन (Home Quarantine) के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story