डॉ. मदन मोहन झा समेत कांग्रेस के दो बड़े नेता कोरोना संक्रमित, तेजस्वी यादव से भी की थी मुलाकात

डॉ. मदन मोहन झा समेत कांग्रेस के दो बड़े नेता कोरोना संक्रमित, तेजस्वी यादव से भी की थी मुलाकात
X
बिहार से कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। यहां कोरोना संक्रमण ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा समेत पार्टी के दो बड़े नेताओं को अपनी चपेट में ले लिया है। दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) आम लोगों के साथ-साथ एक बार फिर से खास लोगों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा (Bihar Congress State President Dr. Madan Mohan Jha) और बिहार पार्टी इंचार्ज भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कांग्रेस के इन दोनों ही नेताओं ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही कांग्रेस नेता डॉ. मदन मोहन झा स्वयं होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

इसके अलावा डॉ. मदन मोहन झा समेत इन दोनों ही नेताओं ने ट्वीट के अपने संपर्क में आने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही ऐसे लोगों से इन्होंने यह भी कहा कि वो खुद की कोरोना वायरस को लेकर जांच करवाएं।

शनिवार को डॉ. मदन मोहन झा से पहले बिहार कांग्रेस इंचार्ज भक्त चरण दास ने ट्वीट कर खुद को एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। भक्त चरण दास ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी अपील कि हालिया दिनों में उनके संपर्क में आने वाले कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरतें।

भक्त चरण दास ने अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि कोरोना की वजह से उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। जिसकी वजह उनको सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं। इन्हीं दिक्कतों के चलते वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। जानकारी के अनुसार भक्त चरण दास की अस्पताल में अभी हालत स्थिर बताई जा रही है। जहां उनका ऑक्सीजन लेवल 96 प्रतिशत है।

भक्त चरण दास के ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही बिहार कांग्रेस को चिंतित कर देने वाली एक और खबर सामने आई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ऐसे लोगों से मेरी विनती है कि जो हाल के ही कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं। ऐसे लोग सतर्कता बरतें। इसके अलावा ऐसे लोगों से मदन मोहन झा ने अपना कोरोना वायरस के संबंध में जांच कराने की गुहार भी लगाई।

जानकारी मिल रही है कि मदन मोहन झा और भक्त चरण दास पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। इन दोनों ने बीते दिनों में राजद नेता एवं बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि मदन मोहन झा का स्वास्थ्य होली पर्व के बाद से ही खराब था। जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है।

Tags

Next Story