कोरोना वायरस के ताजा मामलों ने बढ़ाई चिंता, सरकार ने 5 अप्रैल तक सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां की रद्द

बिहार (Bihar) में एक बार फिर से बढ़ने लगे कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Government and Health Department) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों (All health workers) की छुट्टियां 5 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी हैं। दूसरी ओर छुट्टी पर गए स्वास्थ्यकर्मियों को भी तुरंत कार्य पर वापस लौटने का निर्देश जारी किया गया है। बिहार में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मामलों (Newly infected cases of corona virus) में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। सूबे में गत दो दिन में ही कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर दोगुने पर पहुंच गए हैं। काफी समय बाद सूबे में एक दिन में नए पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा (Corona infected patients data) सौ के पार पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार में गुरुवार को कोराना वायरस पॉजिटिव मरीजों (Corana virus positive patients) के 107 नए मामले सामने आए।
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) March 18, 2021
Update of the day.
➡️ 107 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 17th March.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 405 .
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/9G7fZwftdC
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक बिहार के 26 जिलों से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसमें पटना (Patna) जिले में सबसे ज्यादा 26 नए कोरोना पॉजिट मरीज मिल हैं। इसके बाद भागलपुर (Bhagalpur) जिले से 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वैशाली, शेखपुरा, अरवल और अररिया इन चार जिले में सबसे कम-कम एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। इससे पहले बिहार में 2 फरवरी को 118 कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए थे। इस आधार पर कहा जा सकता है कि बिहार में 44 दिनों बाद कोरोना के 100 से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में बीते 24 घंटों में कुल 59 हजार 076 सैंपलों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में 405 कोरोना एक्टिव मरीज है। वहीं बीते 24 घंटों में बिहार में 64 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे। बिहार में वर्तमान में कोरोना रिकवरी रेट 99.26 फीसदी बताया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS