Bihar Crime: बीजेपी नेता की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, नेता के परिवार में 2 महीने में 4 की मौत

Bihar Crime: बिहार में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां खासकर राजनीति में सक्रिय लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बिहार के सीवान (Siwan) जिले में बीती रात बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावर जल्द ही हमारी गिरफ्त में होगा। बीजेपी नेता की आरोपी से क्या दुश्मनी थी, यह भी अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
बीजेपी नेता का साला भी हुआ घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बीती सोमवार रात की है। रात के करीब 11 बजे सीवान जिले में बदमाशों ने बीजेपी से वार्ड अध्यक्ष शिवाजी तिवारी (Shivaji Tiwari) पर घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, इससे उनकी मौत हो गई। शिवाजी तिवारी के साथ उनका साला भी था, हमले में उनको भी गोली लगी है। उन्हें घायलवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आस-पास के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी, तो दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा की नेता की मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों के घटना की जानकारी पुलिस को दी, फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई।
बीजेपी नेता सिवाजी के घर में 2 महीने में 3 की मौत
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बीजेपी नेता शिवाजी के घर में अगस्त से लेकर अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। ऐसे में उनके परिवार पहले से ही गमगीन था। इस बीच शिवाजी की भी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने शिवाजी की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि शिवाजी बीजेपी के काफी एक्टिव कार्यकर्ता थे। घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें...बिहार के Chhapra में दो पत्नियों ने की पति की हत्या, पुलिस को बताया ये कारण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS