Bihar Crime: भाई को पसंद नहीं आया बहन का प्यार, प्रेमी के टुकड़े कर कुत्तों को खिलाया शव, जानें अंदर की बात

Bihar Crime: भाई को पसंद नहीं आया बहन का प्यार, प्रेमी के टुकड़े कर कुत्तों को खिलाया शव, जानें अंदर की बात
X
बिहार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े कर कर कुत्तों को खिला दिया। और उसके बचे शव को गंगा में बहा दिया।

बिहार (Bihar) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसने अपनी बहन के प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े कर कर कुत्तों को खिला दिया। और उसके बचे शव को गंगा में बहा दिया। दरअसल युवक अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था। मामला बिहार के बाढ़ का है। हत्या की जानकारी होने पर लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की।

वही मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने आरोपी को लोगों की पिटाई से बचाया तो उसने कई बातें कबूल कीं। पुलिस हिरासत में आने के बाद आरोपी युवक ने कबूल किया कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर कुत्तों को खिला दिया। बांकी बचे टुकड़ों को गंगा नदी में फेंक दिया गया। उसने आगे कहा कि शव अब नहीं मिलेगा।

आरोपी राहुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रेमी (बिट्टू) छह महीने पहले उसकी बहन से मिला था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया। फिर दोनों मोबाइल पर बात करने लगे, पहले दोस्ती फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच उनके प्यार की खबर राहुल को लग गई। जिसके बाद वह बिट्टू को मारने के लिए मौके का इंतजार करने लगा।

इसी बीच एक दिन बिट्टू को उसकी बहन ने मिलने के लिए बुलाया था जिसकी भनक राहुल को लग गई और फिर वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया और बिट्टू कि हत्या कर दी। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने के मुताबिक नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तियुरी गांव के सुधीर कुमार का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू सकुंतकला में रहकर पढ़ाई करता था।

इसी बीच 15 दिसंबर को बिट्टू सकुंतकला से लापता हो गया। पहले परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, फिर 18 दिसंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद जब पुलिस ने जांच के दौरान उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो उसका मोबाइल पटना बाढ़ में शैलेश महतो पुत्र राहुल कुमार के पास मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर पूछताछ में उसने प्रेम प्रसंग में हत्या (murder in love affair) की बात बताई थी।

Tags

Next Story