Bihar: गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, गोला-बारूद, राइफल और आईईडी बरामद

Bihar: गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, गोला-बारूद, राइफल और आईईडी बरामद
X
बिहार के गया जिले में CRPF के जवानों और बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गया स्थित बांके बाजार में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए गोला-बारूद, राइफल और आईईडी बरामद हुआ है। इसके पीछे नकसलियों की बड़ी साजिश बताई जा रही है। पढ़िए क्या है पूरा मामला?

बिहार, हरिभूमि न्यूज: भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा नक्सलियों (Maoists) पर लगातार नकेल कसी जा रही है। आए दिन अक्सर हमें ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है, जिसमें सुरक्षाकर्मी द्वारा नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जाता है। भारतीय सैनिक अपनी बहादुरी और देशभक्ति (bravery and patriotism) का नमूना पेश करते हुए नापाक हरकतों को रोकते हैं। इस बीच बहादुर जांबाजों ने एक बार फिर से नक्सलियों के किए पर पानी फेर दिया है। ऐस घटनाएं अक्सर पंजाब (Punjab), कश्मीर (Kashmir) या फिर ऐसे राज्यों से सुनने को मिलती है, जिसकी सीमा (Border) पाकिस्तान (Pakistan) से सटी हो। लेकिन इस बार यह मामला बिहार (Bihar) से सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

बिहार के गया जिले में मंगलवार शाम CRPF के जवानों और बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गया जिला (Gaya District) स्थित बांके बाजार (Banke Bazar) इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए गोला-बारूद और आईईडी (ammunition and IED) के साथ 3 राइफलें (Rifles) बरामद की है। विस्फोटक हथियार मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। खतरनाक आईईडी को फौरन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत नष्ट कर दिया गया है। इसके पीछे नक्सलियों की बड़ी साजिश होने की अंदेशा जताई जा रही है। तमाम सुरक्षाकर्मीं अलर्ट मोड (alert mode) पर हैं। घटनास्थल पर छानबीन की जा रही है। ताकि नक्सली द्वारा किसी भी प्रकार की नापाक गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया जा सके।

Tags

Next Story