Sitamarhi में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर की हत्या, कई मामलों में था वांछित

Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र (Runnisaidpur police station) के सुल्तानपुर गांव की है, जहां बदमाशों ने सर्वेश दास नामक एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
कई मामलों में आरोपी था सर्वेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ बाइक सवार बदमाशों ने सर्वेश दास नामक हिस्ट्रीशीटर की उसके घर के दरवाजे पर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी सर्वेश कई जघन्य अपराधो में शामिल था। इसके ऊपर हत्या, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज थे। साल 2019 में पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार किया था। 4 माह पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था। लोगों का कहना है कि जेल में रहकर भी वह रंगदारी वसूलने का काम करता था और वहीं से वो अपने गैंग का संचालन करता था। 2020 में भी उसके घर एक बार बदमाशों ने फायरिंग की थी, हालांकि उस समय सर्वेश जेल में था।
Also Read : Bihar: दरभंगा में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, 2 गंभीर घायल
वहीं शनिवार रात जब वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था इसी दौरान दो बदमाशों ने उसके घर पहुंच कर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर जबतक गांव वाले वहां पहुंचे तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। गोली की आवाज सुनकर जबतक गांव वाले वहां पहुंचे तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सर्वेश दास एक अपराधी था, जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS