गुटखा उधार नहीं दिया तो दुकानदार पर चाकू से किया हमला, सदमे से चाचा की मौत

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के गायघाट (Gaighat) थाने के कमरथू (Kamrathu) में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार गुटखा (Gutkha) नहीं देने पर किराना दुकानदार को चाकू (Knife) मारकर जख्मी कर दिया गया। इसी दौरान मौके पर पीड़ित के चाचा गजेन्द्र सिंह जा पहुंचे। जो भतीजे के साथ हो रही मारपीट को देखकर सदमे (Shock) में आ गए और जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने तुरंत मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह पूरी वारदात बीती शनिवार की रात की बताई जा रही है। मामले में जख्मी दुकानदार अनिल सिंह की पत्नी इंदिरा देवी (shopkeeper Anil Singh wife Indira Devi) की ओर से गायघाट थाने में मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को अनिल सिंह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी दौरान पड़ोसी संजीत ठाकुर उनकी दुकान पर गुटखा लेने के लिए पहुंचा। दुकानदार ने उसको गुटखा उधार देने से मना कर दिया। इस पर दुकानदार और संजीत ठाकुर के बीच नोंकझोंक हो गई। इस दौरान संजीत ठाकुर के भाई चंदन ठाकुर व मुकेश ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए। फिर क्या था, इन तीनों लोगों ने मिलकर दुकानदार अनिल सिंह को पिटना शुरू कर दिया। इसी क्रम में आरोपी संजीत ठाकुर ने दुकानदार अनिल सिंह पर चाकू से हमला बोल दिया। दुकानदार ने चाकू से हुए हमले से बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन चाकू उसको जा लगा। चाकू लगने के बाद दुकानदार को खून बहने लगा। इस दौरान मौके पर दुकानदार के चाचा गजेन्द्र सिंह भी पहुंच गए। जो भतीजे के शरीर से खून बहता देखते ही बोहोश होकर भूमि पर गिर पड़े। इस सदमे के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने अपने साहस का परिचय देते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया। घायल दुकानदार का उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है। गायघाट थाना अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS