चिराग पासवान के करीबी महापौर की गोली मारकर हत्या, कटिहार में तनाव की स्थिति कायम

बिहार (Bihar) में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अब उनके कहर से राज्य में खास व ओहदेदार व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है। यह बात कटिहार (Katihar) के नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को साबित हो गई। यहां किसी आम शख्स पर नहीं, बल्कि बेखौफ बदमाशों ने सीधे-सीधे मेयर पर ही बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां (smash bullets) बरसा दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार भी हो गये। इस सनसनीखेज हत्याकांड (massacre) की वजह से पूरे कटिहार जिले में हड़कंप व्याप्त है। जिले के महापौर शिवराज पासवान (Mayor Shivraj Paswan) को गुरुवार की रात में करीब 9 बजे गोलियां मारी गईं। जख्मी अवस्था में शिवराज पासवान को अस्पमाज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड की वजह से कटिहार शहर में तनाव (Tension in Katihar city) के हालात बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, मेयर शिवराज पासवान अपने घर से मोटरसाइकिल पर निकले थे। वह संतोषी मंदिर जा रहे थे। वह संतोषी मंदिर के पास ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने शिवराज के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस दौरान शिवराज पासवान के सीने में 3 गोली लगी। इससे वो अचेत होकर जमीन पर गिर गये। मौके पर समर्थकों समेत स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शिवराज पासवान को गंभीर अवस्था में कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शिवराज पासवान एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP leader Chirag Paswan) के करीबी बताये जाते हैं। कटिहार में आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान ने शिवराज पासवान से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की थी। पूर्व महापौर बिजय सिंह बरारी एमएलए बन गए। जिसके बाद इसी वर्ष 24 मार्च को शिवराज पासवान मेयर बने थे। करीब 15 वर्ष से वार्ड पार्षद रहे शिवराज अपने मिलानसार स्वभाव के लिए जाने-पहचाने जाते थे।
हत्याकांड की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है। गुरुवार की देर रात तक नगर थाना में डीएम गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके अलावा अस्पताल के बाहर व उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही कटिहार के लिए काफी दुखद घटना है। इस मामले में मृतक के भाई के बयान के आधार पर कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओर से जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS