चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े टीचर की गोली मारकर हत्या, राजद नेता की स्थिति गंभीर

चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े टीचर की गोली मारकर हत्या, राजद नेता की स्थिति गंभीर
X
बिहार के खगड़िया जिले से बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुनावी रंजिश के चलते एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बिहार (Bihar) में पंचायती चुनावों (Panchayati Elections) से पहले ही खूनी खेल शुरू हो चुका है। ताजा मामला खगड़िया (Khagaria) जिले से सामने आया है। जहां चुनावी रंजिश के चलते एक प्राइवेट स्कूल के टीचर (Private school teacher) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई गोलीबारी में स्थानीय राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) (राजद) नेता साकेत सिंह गुड्डु (42 साल) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता साकेत सिंह गुड्डु (RJD leader Saket Singh Guddu) को पहले तो एक नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वहां से किसी दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश की वजह से गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना में मारे गए शिक्षक की पहचान नृपेन्द्र कुमार सिंह (45 साल) के तौर पर की गई है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। तुरंत पुलिस मौके पहुंची। जो घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस ने मृतक शिक्षक के परिजनों को इस वारदात की सूचना दे दी है।

Tags

Next Story