शेविंग कराने गए दारोगा को बदमाशों ने रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस

बिहार (Bihar) में लगातार क्रिमिनल वारदातें (Criminal incidents) बढ़ रही हैं। ताजा मामला छपरा (Chapra) जिले से सामने आया है। जहां अपने गांव में छुट्टी पर आए समस्तीपुर (Samastipur) के मुफस्सिल थाने (Mufassil police station) में तैनात दारोगा राणा रविरंजन प्रताप सिंह की हत्या (Daroga Rana Raviranjan Pratap Singh murdered) कर दी गई है। राणा रविरंजन प्रताप सिंह छपरा जिला के अवतारनगर थाना क्षेत्र स्थित कोठिया नराव (Kothaya narav) निवासी थे। वो मंगलवार को ही कोठिया नराव अपने गांव में छुट्टी पर आए थे। मंगलवार की शाम को वो बाजार से सामान खरीदकर अपने घर लौटे थे। बताया जा रहा है फिर वो गांव में ही अपने शेविंग कराने के लिए गए थे। जिसके बाद से वो लापता हो गए। बुधवार को कोठिया नराव स्थित उनके घर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर डुमरी हाल्ट (Dumri Halt) के निकट एक खेत से उनकी लाश बरामद हुई।
उनके मृत शरीर पर चोटों के कई गहरे निशान बताए जा रहे हैं। शक जाहिर किया जा रहा है कि उनको लोहे के रॉड से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इलाके में राणा रविरंजन प्रताप सिंह को सभी मामाजी कहकर पुकारते थे। वो 2023 में पुलिस की नौकरी से रिटायर होने वाले थे। उनकी मौत पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य समेत विभागीय विभिन्न अधिकारियों एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
दारोगा राणा रविरंजन प्रताप सिंह छपरा के अवतारनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नरांव गांव के निवासी थी। अवतारनगर थाने में उनके पुत्र अमन प्रताप ने उनके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर ही रही थी। इस बीच डुमरी-जुअरा हॉल्ट के पास बुधवार को दारोगा की लाश बरामद हो गई। घटनास्थल पर दारोगा के शव के पास हंसिया, जाली और खून से सना रॉड पड़ा मिला है। हत्या की वारदात को एक गेहूं के खेत में अंजाम दिया गया है। जिससे देखकर महसूस हो रहा है कि कई बदमाशों ने मिलकर इनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
मामले की सूचना पर घटनास्थल पर डीआइजी मनु महाराज और एएसपी अंजनी कुमार समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। जिन्होंने मौके पर मामले को लेकर जांच-पड़ताल भी की। बताया जा रहा है कि दारोगा के छोटे भाई गुड्डू सिंह की भी कुछ साल पहले हजारीबाग में बदमाशों ने हत्या कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS