Video: बेटी ने लालू प्रसाद यादव को दिया जीवन दान, भाई तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

Video: बेटी ने लालू प्रसाद यादव को दिया जीवन दान, भाई तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
X
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का 5 दिसंबर को (यानी आज) सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) का सफल ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है।

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) लगातार तरह-तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। अन्य गंभीर बीमारियों के चलते लालू यादव की किडनी भी खराब हो गई है। इसी बीच लालू यादव का 5 दिसंबर को (यानी आज) सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) का सफल ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है।

इस बात की जानकारी लालू यादव (Tejashwi Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने किडनी डोनेट की है। रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता से किडनी डोनेट करने को कहा था।

बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया था कि वह अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी, जो पिछले कई वर्षों से किडनी और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। इस दौरान तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर में मौजूद हैं. इतना ही नहीं लालू के करीबी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में हैं।

लालू को ये है बीमारियां

डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की सिर्फ 25 प्रतिशत किडनी ही काम करती थी। वहीं इसके अलावा भी लालू यादव को डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं।

Tags

Next Story