बेटियों को लाभुक योजनाओं में मिलेंगे 1038 करोड़ से ज्यादा रुपये, खातों मे जारी हुई बकाया राशि

बेटियों को लाभुक योजनाओं में मिलेंगे 1038 करोड़ से ज्यादा रुपये, खातों मे जारी हुई बकाया राशि
X
बिहार के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्रों के लिए खुशखबरी देने वाली खबर है। क्योंकि स्कूली छात्राओं को लाभुक योजनाओं के तहत पैसा मिलेगा। जिसे शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।

बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों (girls studying in government schools) को पर्व और त्योहार के अवसर पर सरकार की लाभुक योजनाओं के रुपये मिलेंगे। शिक्षा विभाग (education Department) द्वारा स्कूली छात्राओं (school girls) तक कई संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 5 भिन्न-भिन्न आदेश से 1038 करोड़ 63 लाख 18 हजार 180 रुपये स्वीकृत व विमुक्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार बेटियों के अकांउट में किशोरी स्वास्थ्य, साइकिल, कन्या उत्थान, पोशाक व प्रोत्साहन की राशि जल्द ही पहुंच जाएगी। दी गई राशि में से 3 वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है, जो अब जारी कर दी गई है।

शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना (Chief Minister's Girl Cycle Scheme) के तहत सरकारी एवं अनुदानित हाईस्कूल, 12वीं और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 6 करोड़ 42 लाख 635 स्कूली बेटियों के लिए साइकिल क्रय के लिए प्रत्येक छात्रा को 3000 रुपये देने का निर्णय किया गया है। छात्राओं के अकांउट में साइकिल के रुपये व इस योजना की निगरानी के लिए कुल राशि का एक प्रतिशत मिलाकर कुल 194 करोड़ 71 लाख 84 हजार 50 रुपये जारी हुए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बीते साल राशि की निकासी नहीं होने की वजह से योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका।

वहीं सामाजिक मुहिम के तहत मुख्यमंत्री कुशोरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत राज्य के राजकीयकृत, राजकीय, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक और माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सात वीं से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली हर छात्रा के लिए 300 रुपये के हिसाब से सेनेटरी नैपकीन के लिए 30 लाख 85 हजार 321 स्कूली छात्राओं के अकाउंट में राशि आएगी।

मुख्यमंत्री कुशोरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा 92 करोड़ 55 लाख 96 हजार 300 रुपये जारी किया है। यह राशि भी 2020-21 की योजना के तहत है। 2021-22 में 12वीं पास हर वर्ग की अविवाहित एक लाख 60 हजार छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ देने के लिए 400 करोड़ के खर्च की स्वीकृति देते हुए राशि जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रत्येक छात्रा को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के अंर्तगत 9वीं से 12वीं की छात्राओं को लाभ देने के लिए 263 करोड़ 35 लाख 57 हजार 830 रुपये जारी किए गए हैं। इस राशी से प्रति छात्रा 1500 रुपये के हिसाब से 9वीं-10वीं की 15 लाख 27 हजार 126 जबकि 11वीं-12वीं की 2 लाख 11 हजार 196 छात्रा, अर्थात कुल 17 लाख 38 हजार 322 बेटियों को पोशाक के लिए राशि मिलेगी। यह राशि भी 2020-21 के लिए अभी विमुक्त की गई है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 2021 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में फस्ट श्रेणी से पास समान्य कोटि की 29 हजार 810, जबकि पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-2) की 58 हजार 188 छात्राओं को मिलाकर कुल 87 हजार 998 बेटियों के लिए मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में 87 करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपये दिए गए हैं। जल्द ही जारी राशि से प्रत्येक छात्रा के खाते में 10-10 हजार का भुगतान होगा।

Tags

Next Story