डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

बिहार के डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों के खिलाफ पलटवार किया है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार से पहले बिहार में अपराध किस प्रकार के होते थे। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उस समय की तत्कालीन सरकारों द्वारा अपराधियों को किस प्रकार का संरक्षण दिया जाता था। वहीं तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को जवाब दिया कि ये ना आपसे छिपा है और ना बिहार की जनता से छिपा है।
बिहार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पिछले चुनाव में एक भी हिंसा की घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बिहार देश में अपराध के मामले में 25वें स्थान पर है। वहीं बिहार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध पर कई निर्देश सूबे के पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। आपको बता दें बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का यह बयान बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद आया है।
हमारी सरकार से पहले अपराध किस प्रकार के होते थे और उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा अपराधियों को किस प्रकार का संरक्षण दिया जाता था, ये न आपसे छिपा है, न बिहार की जनता से छिपा है : बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद https://t.co/ZrIGvWqsVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2020
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्वीट कर पूछा- महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को इससे पहले ट्वीट कर कानून व्यवस्था के मामले पर बिहार सरकार को घेरा। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों की बहार, गोलियों की बौछार व व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है। उन्होंने कहा कि बिहार में चहुंओर अराजक व डरावना माहौल बन गया है। बिहार में विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने इशारों - इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन ट्रेन में बैठे सीएम नीतीश कुमार सुस्त, लाचार, बेबस व असहाय हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ रहे अपराध पर कहा कि महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS