सुशील मोदी का आलीशान बंगला भी अब नये डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को आवंटित किया गया

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार को राज्य सरकार के नए मंत्रियों के लिये सरकारी आवास आवंटित कर दिये गये हैं। जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आलीशान बंगले में बिहार के नये डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद रहेंगे। क्योंकि भाजपा नेता हाल में ही राज्य सभा के सदस्य चुने गये और वे इसके बाद केंद्र की सियासत में चले गये हैं। जिसकी वजह से अब यह बंगला खाली हो गया है। बिहार निर्माण विभाग द्वारा किये गये आवंटन में यह बंगला नये डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवंटित किया गया है। यह आलीशान बंगला पटना में देशरत्न मार्ग पर स्थित है। बिहार निर्माण विभाग की जानकारी के मुताबिक बिहार की दूसरी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का ठिकाना स्ट्रैड रोड स्थित बंगले में होगा।
नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों का नया पता-
1. बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के 5, देशरत्न मार्ग स्थित आलीशान बंगले में रहेंगे।
2. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का ठिकाना 3, स्ट्रैड रोड में होगा।
3. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी को
5, सर्कुलर रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
4. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को पूर्ववत 2, पोलो रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
5. ऊर्जा विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव को पूर्ववत 1, स्ट्रैड रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
4. परिवहन मंत्री शीला कुमारी को 23M, स्ट्रैड रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
7. जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन को 25M, स्ट्रैड रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
8. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को 4, टेलर रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
9. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश साहनी को 6, स्ट्रैड रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
10. कृषि विभाग के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को 12, बेली रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
11. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार को 5, पोलो रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
12. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान को 43, हार्डिंग रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
13. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार को 33 ए, हार्डिंग रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS