बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता, स्वाति मालीवाल समेत कई अन्य हस्तियों ने दी बधाईयां

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता, स्वाति मालीवाल समेत कई अन्य हस्तियों ने दी बधाईयां
X
बिहार के डप्टी CM तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने दिल्ली में बेटी को दिया जन्म। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पत्नी रेचल उर्फ राजश्री माता-पिता बन गए हैं।

Tejashwi Yadav News: लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने दिल्ली में बेटी को जन्म दिया है। इसको लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खुशियों का रंग दिखाई दे रहा है। साथ ही कई लोगों ने बधाईयां दी हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पत्नी रेचल उर्फ राजश्री माता-पिता बन गए हैं। रविवार के दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री दिल्ली आए थे। जिसके बाद सोमवार के दिन राजश्री ने दिल्ली के अस्पताल में प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की। जिसके बाद राजद परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई।

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पिता बनन के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और साथ ही शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई लोगों ने इसकी बधाईयां दी हैं। वहीं राजद कार्यकर्ताओं में इसकी खुशी का बेशुमार रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया तस्वीर

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर अपनी प्यारी सी जन्मी बेटी का तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

जानें कब हुई थी उनकी शादी

बता दें कि साल 2021 में तेजस्वी यादव ने दिल्ली के साकेत इलाके में अपनी बहन मीसा यादव के फार्म हाउस पर शादी किया था। यह शादी उनकी लवमारेज के रूप में हुई थी। जिसके कारण राजद कार्यकर्ताओं और इनके मामा इनसे बेहद नाराज़ थे।

Tags

Next Story