कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
X
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज विभिन्न श्रद्धालुओं ने पटना के गंगा घाट पर स्नान किया। सीएम नीतीश कुमार ने देश और बिहार वासियों को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनायें दी हैं।

पटना समेत पूरे बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को विभिन्न श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर रहे हैं। इस दौरान बिहार राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की सुबह से विभिन्न श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान कर रहे हैं। साथ इस दौरान श्रद्धालु पूजा अर्चना भी कर रहे हैं। बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से भी सचेत रहने की सलाह दी गई। जिसको लेकर श्रद्धालु कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न सावधानियों का पालन करते हुये नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नेता ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजन हवन किया। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर पूजन हवन के फोटो शेयर करके दी है। जानकारी के मुताबिक पूजन हवन के दौरान मंगल पाण्डेय के साथ उनका पूरा परिवार रहा। मंगल पाण्डये ने लिखा कि उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सपरिवार पूजन हवन किया। दूसरी ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी देश और बिहार वासियों को सोशल मीडिया के जरिये गुरू नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनायें दी हैं।

Tags

Next Story