बेढंगी ड्रेस पहनने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, डीजीपी के निर्देश से विभाग में मचा हड़कंप

बेढंगी ड्रेस पहनने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, डीजीपी के निर्देश से विभाग में मचा हड़कंप
X
बिहार डीजीपी एसके सिंघल के नए आदेश से पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। जारी आदेश में बेढंग ड्रेस में नजर आने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है। कहा है कि बेढंगी वर्दी से पुलिस की छवि खराब होती है।

ज्यादातर देखा जाता है कि कुछ पुलिसवाले (policemen) सिविल वर्दी (civil uniform) में अधिक नजर आते हैं या वे ड्रेस को सही ढंग से नहीं पहनते हैं। इस वजह से आम लोगों की नजर में पुलिस (police) की छवि धूमिल होती है। वहीं अब बिहार डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) ने इसको लेकर एक सख्त आदेश जारी किया है। अब इस बात का इंतजार रहेगा कि विभाग में यह नया आदेश कितना असरदार साबित होता है।

बिहार (Bihar) में अब सही ढंग से ड्रेस धारण नहीं करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी कर दिया है। बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने अपने आदेश में कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी वक्त-वक्त पर अपने-अपने थाने व पुलिस परिसरों का निरीक्षण करें। उस दौरान पुलिसकर्मियों की ड्रेस के पहनावे को देखें। जो पुलिसवाले सही प्रकार से ड्रेस पहने हुए नहीं मिलें। उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। यह भी बताया गया है कि पुलिसवालों को विभाग वर्दी भत्ता देता है। इसलिए पुलिस कर्मियों द्वारा सही ढंग से ड्रेस पहनना अनिवार्य है।

डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने यह उल्लेख भी किया है कि विभिन्न पुलिसवाले ड्रेस को दरकिनार कर अन्य वर्दी में नजर आ रहे हैं। यदि उनके द्वारा ड्रेस पहनी भी गई है, लेकिन ड्रेस के पहनने का ढ़ग सही नहीं है। इस कारण पुलिस की छवि धूमिल होती है। इस लापरवाह रवैये को दुरुस्त करना होगा। इसलिए वक्त-वक्त पर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। आदेश में यह भी है कि जिन जगहों पर ड्रेस अनिवार्य नहीं है। उन जगहों पर दूसरी वर्दी भी सही ढंग से पहननी है। आदेश में कहा गया कि यदि कोई पुलिसकर्मी बेढंग वर्दी में दिखे तो उसके खिलाफ अनुशासत्मक कार्रवाई की जाए। जिससे पुलिसकर्मियों की ड्रेस को लेकर लोगों में सकारात्मक मैसेज जाए।

Tags

Next Story