बिहार डबल मर्डर: रेड लाइट एरिया की कई डांसरों के संपर्क में था प्रेमी, CCTV फुटेज से सामने आई हत्या की पूरी कहानी

बिहार डबल मर्डर: रेड लाइट एरिया की कई डांसरों के संपर्क में था प्रेमी, CCTV फुटेज से सामने आई हत्या की पूरी कहानी
X
Bihar Crime: रेड लाइट एरिया में डांसरों के बीच मनीष श्रीवास्तव शर्मा के नाम से मशहूर था। वहीं वो कई डांसरों के संपर्क में भी था। मुजफ्फरपुर के एक होटल में डांसर निशा व उसके प्रेमी मनीष का शव मिला और उसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को बरामद हो गया है।

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बीते दिनों होटल में डांसर निशा उर्फ रानी (Dancer Nisha aka Rani) व उसका प्रेमी मनीष के शव बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) से अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में मनीष श्रीवास्तव (Manish Srivastava) होटल की सीढ़ियों से उतरकर बाहर निकलने का प्रयास कर रही डांसर निशा के बाल खींचकर होटल (Hotel) के रूम में ले जाता हुआ दिख रहा है। फुटेज देखने के बाद पुलिस को संदेह है कि हत्‍या से पहले मनीष और डांसर के बीच विवाद हुआ होगा। विवाद के दौरान ही मनीष श्रीवास्तव ने निशा उर्फ रानी को गोली मार दी। इसके बाद मनीष ने खुद भी आत्‍महत्‍या कर ली।

मनीष के ड्रग्स माफियाओं से भी जुड़े होने का संदेह

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मनीष श्रीवास्तव रेड लाइट एरिया में नतर्कियों के बीच शर्मा के नाम से जाना जाता था। शर्मा की बुलेट मोटरसाइकिल सदैव रेड लाइट एरिया में ही दिखी जाती थी। मनीष श्रीवास्तव को शराब कारोबारी से लेकर ड्रग्स पहुंचाने वाले माफिया तक पहचानते थे। इसके अलावा रेड लाइट एरिया में अन्य कई डांसरों से भी मनीष की करीबियां थी। मनीष श्रीवास्व के मोबाइल से इसकी पुष्टि हुई है। लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाव भी मनीष ऐय्याशी से बाज नहीं आता था। पुलिस को मनीष श्रीवास्तव के तार ड्रग्स माफियाओं से भी जुड़े होने का संदेह है। पुलिस को शक है कि मनीष रेड लाइट एरिया में शराब समेत अन्य मादक पदार्थ सप्लाई करता होगा। पुलिस वर्तमान में इसको लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

15 दिनों पहले ही रच चुका था नतर्की की हत्या की साजिश

जानकारी के अनुसार नतर्की की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाने वाला सनकी आशिक मनीष श्रीवास्तव 15 दिन पूर्व ही प्रेमिका निशा की हत्या की साजिश रच चुका था। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने किसी क्रमिनल से एक पिस्टल व कारतूस भी खरीदे थे।

वारदात के पीछे शादी का दबाव बन रहा प्रमुख वजह

अबतक की जांच को लेकर नगर डीएसपी ने कहा कि हत्या के पीछे रानी द्वारा मनीष पर शादी को लेकर दबाव डाला जाना मुख्य वजह सामने आ रहा है। इसके अलावा मामले में पुलिस कई बिंदुओं को लेकर पड़ताल कर रही है। डांसर का मोबाइल टूटा हुआ बरामद हुआ था। इससे महसूस होता है कि उन दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। वही गुस्से में आकर मनीष ने उसका मोबाइल तोड़ा होगा। पुलिस ने मनीष श्रीवास्तव के मोबाइल से रिकॉर्डिंग व व्हाट्सअप चैट बरामद की है। इनमें अधिकतर बातें शादी से जुड़ी हुई हैं। डांसर मनीष श्रीवास्तव से विवाह करने की इच्छा रखती थी। वहीं मनीष श्रीवास्त को यह बात मंजूर नही रह होगी। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ होगा व मनीष ने उसकी जान लेने के बाद खुद को भी गोली मार ली होगी।

Tags

Next Story