शिक्षा मंत्री के स्पेशल गिफ्ट से किन्नरों का खुशी का नहीं रहा ठिकाना, 11 सोने की चेन और लाखों की नगदी पर बनी बात

शिक्षा मंत्री के स्पेशल गिफ्ट से किन्नरों का खुशी का नहीं रहा ठिकाना, 11 सोने की चेन और लाखों की नगदी पर बनी बात
X
कहते है कि किस्मत कभी भी पलट सकती है। हालांकि, किन्नरों की किस्मत पलटी नहीं, लेकिन हां उनकी मुंह मांगी रकम जरुर मिल गई। जिसके बाद किन्नर काफी खुश है। साथ ही उन्हें मोटी रकम और नेगी में सोने की जूलरी की उम्मीद कम ही होगी। लेकिन नेता जी ने उनकी मांग पूरी करने में कुछ ही समय लगाया। जिसके बाद उनके बेटे और बहू को किन्नर आर्शिवाद देकर चले गए। यह पूरा मामला बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास का है।

कहते है कि किस्मत कभी भी पलट सकती है। हालांकि, किन्नरों(Transgender) की किस्मत पलटी नहीं, लेकिन हां उनकी मुंह मांगी रकम जरुर मिल गई। जिसके बाद किन्नर काफी खुश है। साथ ही उन्हें मोटी रकम और नेगी में सोने की जूलरी की उम्मीद कम ही होगी। लेकिन नेता जी ने उनकी मांग पूरी करने में कुछ ही समय लगाया। जिसके बाद उनके बेटे और बहू को किन्नर आर्शिवाद देकर चले गए। यह पूरा मामला बिहार सरकार(Bihar Goverment) के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास का है। उनके बेटे की शादी के बाद किन्नर नेग लेने के लिए पहुंचे थे।

मंत्री ​विजय कुमार चौधरी(Minister Vijay Kumar Choudhary) बेटे की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। जिसकी जानकारी मिलनले पर सरकारी बंगले पर किन्नर पहुंच गए। यहां उन्होंने पहले तो जमकर डांस किया और मंगल गीत गाए। उसके बाद दोनों नवविवाहित के परिजनों के पास पहुंचे तो किन्नरों ने अच्छी खासी रकम मांग ली। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच में बातचीत हुई। जिसके बाद मामला सुलट गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों पक्षों के 11 लाख रुपये और 11 ही सोने की चेन देने पर बात बनी। हालांकि, इतनी बड़ी रकम और सोेने की चेन मिलने की उम्मीद किन्नरों को नहीं होगी। लेकिन उनकी मांग पूरी हुई। मंत्री विजय कुमार ने दिल खोलकर किन्नरों को नेगी दी।

नगदी और सोने की चेन मिलने की खुशी किन्नर काफी की खुशी का ठिकाना नहीं था। किन्नरों ने उनके सरकारी आवास पर जमकर डांस किया और मंगल गीत गाए। साथ ही नए कपल को दुआएं दी। उस दौरान मंत्री अपने आवास पर नहीं थे। हालांकि, नेगी देने के लिए किन्नरों को रविवार को बुलाया गया है।

Tags

Next Story