Bihar: सहरसा बंद का दिखा असर, जिले के विकास को लेकर सभी पार्टियों ने मिलाया सुर

Bihar: सहरसा बंद का दिखा असर, जिले के विकास को लेकर सभी पार्टियों ने मिलाया सुर
X
Bihar: जेल से रिहाई होने के बाद सहरसा (Saharsa) के पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने अपनी कुछ मांगों को लेकर सहरसा बंद में भाग लिया। पढ़ें पूरी खबर...

जेल से रिहाई के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) पूरी तरह राजनीति में एक्टिव हो गए हैं। इस कड़ी में आज वे सहरसा बंद (Saharsa bandh) को लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने सहरसा में एम्स, पावर ग्रीड और एयरपोर्ट बनाने की मांग की। इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

बता दें कि आनंद मोहन के इस आंदोलन को सभी पार्टियों ने समर्थन दिया है। आनंद मोहन के साथ आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी के साथ लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर सड़क पर नजर आए। इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि हमलोगों को अपनी मांग को लेकर राजनीति से ऊपर उठना होगा। इस आंदोलन का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

आज सहरसा बंद पूरी तरह प्रभावी रहा

आज पूरे सहरसा जिले में बद का चौतरफा असर दिखा। सहरसा में पहली बार ऐसा हुआ है जब सभी पार्टियों के नेता दलगत राजनीति छोड़कर सहरसा के विकास के लिए एकजुट हुए। बीते कुछ महीने पहले सहरसा एम्स संघर्ष समिति की बैठक में आनंद मोहन पहुंचे थे। उस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एम्स को लेकर 31 जुलाई को सहरसा बंद की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें... Bihar के साथ ही UP सरकार से भी फ्री का राशन ले रहे थे लाभार्थी, अब राशन कार्ड हुआ रद्द

सहरसा में 2017 से एम्स बनाने की उठ रहा है मांग

गौरतलब है कि सहरसा में 2017 से ही एम्स को लेकर मांग उठ रही है। इस मुद्दे को लेकर उस समय से लेकर अब तक कई आंदोलन भी हो चुके हैं। इसके अलावा इस मांग को लेकर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में याचिका भी दायर की जा चुकी है।

Tags

Next Story