बिहार चुनाव 2020 : पीछे न रह जाएं इसलिए वाम दलों ने भी बढ़ाए सोशल मीडिया की ओर अपने कदम

बिहार चुनाव 2020 : पीछे न रह जाएं इसलिए वाम दलों ने भी बढ़ाए सोशल मीडिया की ओर अपने कदम
X
बिहार में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही हो पर सभी सियासी दल चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। भाजपा, जदयू के बाद अब वाम दलों ने भी इस ओर अपने कदम बढ़ा लिए हैं। वाम दलों का मानना है कि हमारे विरोध के बाद भी चुनाव हुए तो हम सोशल मीडिया से जुड़ने में पीछे रह जाएंगे। इसलिए वाम दल भी तैयारी में जुट गए हैं।

एक ओर वाम दलों के नेता कोरोना काल में विपक्ष के साथ मिल कर वर्चुअल रैली या चुनाव प्रचार का विरोध कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर वे खुद भी अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उतरने को अपने को तैयार कर रही हैं। वाम दलों के नेताओं का मानना है कि यदि अक्तूबर-नवंबर में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर ही दी तो वे सोशल मीडिया से कनेक्टिविटी नहीं रहने पर वह पीछे रह जायेंगे। लिहाजा, वाम दलों ने इस ओर बढ़ते हुए ऑनलाइन मीटिंग व सभी जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं को ट्वीटर या अन्य डिजिटल तरीके से जोड़ना शुरू भी कर दिया है।

वाम दलों ने चुनाव को लेकर प्रखंड, जिला स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाना शुरू किया है ताकि अधिक- से -अधिक लोगों को जोड़ा जा सके। साथ ही, इंटरनेट से लोगों को कैसे जोड़ा जाए। इसके लिए कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कार्यकर्ताओं से यह भी कहा जा रहा है कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव होते पार्टी की नीतियों व सिद्धांत से युवाओं और आमलोगों को अवगत कराएं।

बिहार में भाकपा सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि हम वर्चअल रैली, चुनाव व चुनाव प्रचार के पक्ष में नहीं है। साथ ही हम कोरोना काल में भी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन हम लोगों के विरोध के बाद भी चुनाव हुआ तो उससे पीछे नहीं हट सकते हैं। हमने भी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं भाकपा-माले के सचिव कुणाल ने कहा कि वर्चुअल रैली या प्रचार का हम विरोध करते हैं लेकिन कोरोना काल में जिस तरह से चुनाव की शुरू की गई है। उसे देखते हुए हम लोगों ने भी ऑनलाइन बैठकें करनी शुरू कर दी हैं।

Tags

Next Story