बिहार चुनाव 2020 : इस बार चलेगा, 'विकास पसंद नेता का नाम है नीतीश कुमार'

जदयू के पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर पर लिखा है- 'विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार हूं। बिहार के विकास में, मैं छोटा सा भागीदार हूं। हां मैं नीतीश कुमार हूं।' पोस्टर पर जदयहू का चुनाव चिह्न 'तीर' का निशान भी दिया गया है। जानकारी है कि जेडीयू इस पोस्टर और इसमें दिए नारे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में करेगी। पार्टी नीतीश कुमार की इमानदार और विकास वाली छवि पर फोकस करेगी। कुछ ही दिनों में यह पोस्टर हर जगह दिखने लगेगा। जदयू नेता और सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर पूरे बिहार में छा जाएगा। इमानदार व विकास पसंद लोग खुद को नीतीश कुमार बता सकते हैं। इमानदारी और विकास में उनका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
नीरज ने इसी दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला भी बोला। कोरोना संक्रमण के काल में तेजस्वी यादव द्वारा सरकार की आलोचना पर उन्होंने कहा कि आपदा काल में माखौल उड़ाने का लालू और तेजस्वी का राजनीतिक कुसंस्कार रहा है। लालू बाढ़ की प्राकृतिक आपदा का मजाक उड़ाते हुए प्रभावित लोगों से मछली मारने को कहते थे। वे आपदा पीड़ितों की राहत राशि हजम करते रहे। नीतीश कुमार की सरकार संवेदनशील है। स्थिति चुनौतीपूर्ण है, लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव को सरकार के कार्य कम दिखाई देते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS