Bihar Election Exit Polls 2020: एग्जिट पोल में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे, तेजस्वी यादव बन सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री

Bihar Election Exit Polls 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। वहीं मतदान के खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में तेजस्वी यादव को बंपर जीत मिलती हुई दिख रही है।
क्या है एग्जिट पोल
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं।। इससे यह पता लग रहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर ज्यादा पसंद कर रही है। हालांकि ये बात स्पष्ट रूप से बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से सटीक नहीं होते हैं। लेकिन कई बार ये अनुमान सही भी हो जाते हैं। इसलिए हम आपसे गुजारिश करते हैं कि इस नतीजे को आप अनुमान के तौर पर ही लें।
10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं। तभी ये पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसे अपना प्रतिनिधि बनाया है।
ये हैं नतीजे
ABP C Voter Exit Polls
जदयू - 38-46
बीजेपी - 66-74
राजद - 81-89
कांग्रेस - 21-29
Republic Jan Ki Baat Exit Polls
एनडीए - 91-117
महागठबंधन - 118-138
लोजपा - 5-8
India TV Exit Polls:
नीतीश+ 116
लालू+ 120
पासवान 1
अन्य 6
TV9 Bharatvarsh Exit Polls:
नीतीश+ 115-125
लालू+ 110-120
पासवान 3-5
अन्य 10-15
Aaj Tak Exit Polls:
नीतीश+ 69-91
लालू+ 139-161
पासवान 3-5
Today's Chanakya Exit Polls:
नीतीश+ 44-56
लालू+ 169-191
अन्य - 4-12
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS